BJP leader wrote a report against the tribal : भाजपा नेत्री ने आदिवासी निर्दोष बलवंत के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट, वायरल वीडियो में सबकुछ साफ है फिर भी पुलिस ने लिख लिया रिपोर्ट

- Advertisement -

कोरबा\ (ब्लैकआउट न्यूज़ ) BJP leader wrote a report against the tribal भाजपा महिला नेत्री ज्योति महंत द्वारा अपना रौब ज़माने के लिए एक आदिवासी की सरेआम पिटाई कर दी जिसका वीडियो काफ़ी वायरल हुआ आदिवासी की रिपोर्ट पर भाजपा महिला नेत्री के खिलाफ मामला तो दर्ज कार लिया गया लेकिन गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हुई बल्कि भाजपा नेत्री ज्योति महंत ने उल्टा आदिवासी के खिलाफ FIR दर्ज कराकर मामला पंजीबद्ध करा दिया है.इस मामले में आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है की बिना जाँच पड़ताल के पुलिस ने मामला दर्ज कर आदिवासी व्यक्ति पर अनावश्यक दबाव बनाना चाहती है.

BJP leader wrote a report against the tribal

BJP leader wrote a report against the tribal
hooliganism of BJP leader

भाजपा नेत्री ज्योति महंत के आवेदन के अनुसार, बलवंत सिंह ने उनका हाथ पकड़ने और जबरदस्ती करने की कोशिश की, साथ ही अश्लील भाषा का प्रयोग किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पास मौजूद 5-7 लोग मदद के लिए पहुंचे और आरोपी को पकड़कर बांकीमोंगरा थाना ले गए।यहाँ यह बटन लाजमी होगा की वायरल वीडियो में आदिवासी बलवंत सिंह को महिला नेत्री गली गलोच कर कलर पकड़कर मारपीट कर रही है वही कुछ लड़के भी उसके साथ गली गलोच कर मारपीट कर रहे है वीडियो में कही ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला जिसमे बलवंत कही भी प्रतिकार करता दिख रहा हो अलबत्ता वह निरीह की तरह मार खता बातो से अपना बचाओ करता नजर आ रहा है.

- Advertisement -

कोरबा पुलिस की कार्यवाही संदिग्ध BJP leader wrote a report against the tribal

BJP leader wrote a report against the tribal
hooliganism of BJP leader

इस मामले में कोरबा पुलिस की कार्यवाही पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रही है जिस महिला के खिलाफ बांकीमोंगरा ठाणे में रिपोर्ट दर्ज है वह महिला दो दिन बाद ठाणे पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराती है और पुलिस गिरफ्तार करने की बजाय उसे बैठकर उसकी रिपोर्ट भी लिखती है वही गंभीर धाराओं के तहत जबकि आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आदिवासी एक्ट लगाना भी मुनासिब नहीं समझा इस मामले को लेकर आदिवासी समाज में भरी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

भाजपा कार्यकर्त्ता सत्ता के नशे में चूर है : मनोज चौहान कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष BJP leader wrote a report against the tribal

कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज चौहान ने ब्लैकआउट से बात करते हुए कहा की भाजपा के लोग सत्ता में इस कदर चूर हो गए है की कोरबा जिले में एक के बाद एक घटनाये हो रही है जिसमे भाजपा नेताओ की दबंगाई साफ़ नजर आ रही है बांकी मोंगरा में भाजपा महिला नेत्री का मामला हो या कुदमुरा में भाजपा नेता नटवर शर्मा द्वारा महिला पंच के साथ अभद्रता करना हो पुलिस को चाहिए की लोगों के खिलाफ शख्त कार्यवाही किया जाय एवं महिलाओं का उत्पीड़न रोका जाय

थाने में ज्योति महंत के लिखित आवेदन पर FIR क्रमांक 0117 दिनांक 09/06/2025 को दर्ज की गई है, जिसमें आरोपी बलवंत सिंह पर भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया:धारा 126(2) – आपराधिक बल का प्रयोग,धारा 74 – भंग करने का प्रयास,धारा 79 – गाली-गलौच
धारा 296 – डराना धमकाना

 

 

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -