कोरबा – ब्लैकआउट न्यूज़- दिनदहाड़े बाइक चोरी हो गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक धीरे-धीरे पैदल चलता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वह बाइक चालू करता है और चलाता हुआ निकला जाता है। बाद में जब बाइक मालिक दफ्तर से बाहर आता है तब उसे पता चलता है कि बाइक गायब है। फिर मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।\
यह भी पढ़ें –BREAKING : बांध पार करने की लगाई थी शर्त, आधे दूर में उखड़ी सांस, फिर लाश बनकर निकला दोस्त…
मंगलवार सुबह मनमोहन रोज की तरह विकास नगर चर्च लाइन स्थित बी टाइप में बने केबल ऑफिस में काम करने आया था। उसने दफ्तर के अंदर जाते वक्त अपनी शाइन बाइक को ऑफिस के बाहर खड़े कर दिया था। इस बीच सुबह 11 बजे के आस-पास यह घटना घटी है।
इस मामले का पता तब चला पाया है। जब दोपहर के वक्त मनमोहन बाहर आया। उस दौरान उसने देखा कि बाहर बाइक नहीं खड़ी है। इसके बाद उसने आस-पास के लोगों से पूछताछ की। फिर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें एक युवक बाइक ले जाते हुए दिखा है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी युवक बड़ी नजदीक से देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।