लोकसभा चुनाव 2024 के पास आते ही चुनावी गतिविधियां तेज होने लगी हैं। जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे ही विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा जटिल होता जा रहा है। ऐसे समय खबर आई है कि कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन के सहयोगी दलों के सामने यूपी, दिल्ली, झारखंड और बंगाल में पसंदीदा लोकसभा सीटें की डिमांड की है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने इसके साथ ही पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र आदि में अपने लिए सीटों का नंबर भी बताया है।
उत्तर प्रदेश की इन सीटों की मांग
कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन में अपने सहहयोगी दलों से उत्तर प्रदेश की कुल 11 सीटें मांगी हैं। ये 11 सीटें- रायबरेली, झांसी, अमेठी, फैजाबाद, लखीमपुर, सहारनपुर, महाराजगंज, धरुहरा, वाराणसी, प्रतापगढ़ और लखनऊ है। बता दें कि वाराणसी से पीएम मोदी और लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद हैं। बीते लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी को केवल 1 लोकसभा सीट जीती थी।
पश्चिम बंगाल की इन सीटों पर दावा
एक ओर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव जीतने की इच्छा जताई है तो वहीं, कांग्रेस ने राज्य की 6 लोकसभा सीटों पर दावा ठोका है। ये सीटें हैं मालदा- उत्तर, मालदा-दक्षिण, बेहरामपुर, जंगीपुर, रायगंज और बशीरहाट। खास बात है कि जंगीपुर से प्रणव मुखर्जी चुनाव लड़ते थे तो वहीं, बेहरामपुर से अधीर रंजन सांसद हैं।