कवर्धा :Big decision of Congressछत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए मतदान के नतीजे 3 दिसंबर यानी रविवार को आने वाले हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसी बीच रिजल्ट आने के कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने अपने पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चन्द्रवंशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Big decision of Congress
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चन्द्रवंशी को पार्टी से 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। दरअसल, इन पर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का आरोप है। कल 10 कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने आदेश जारी कर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चन्द्रवंशी के छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। बता दें कि महेश चन्द्रवंशी छग पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।
Big decision of Congress
बता दें कि इस साल 2023 में पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिंजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुए है। हालांकि अभी तेलंगाना का मतदान बाकि है, जो 30नवंबर को होंगे। वहीं, इन सभी के परिणाम एक ही दिन यानी 3 दिसंबर को आएंगे। इसी दिन का प्रत्याशियों के साथ-साथ प्रदेश की जनता भी बेसर्बी से कर रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि अब किस राज्य में किसी सरकार बनती है।