विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व महापौर ने थामा बीजेपी को दामन

- Advertisement -

नई दिल्ली : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है। अब नेताओं को दल बदलने का सिलसिला शुरु हो चुका है। इसी बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जयपुर के पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल बीजेपी में शामिल हो गई है। बताया जा रहा है कि ज्योति खंडेलवाल पार्टी की सीनियर नेता और सचिन पालयट की करीबी है।

BJP बता दें कि ज्योति खंडेलवाल 2019 में जयपुर से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार भी रही हैं। तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार चुनाव में वो हवामहल सीट से चुनावी दावेदारी भी कर रही थीं। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

- Advertisement -

आपको बता दें कि ज्योति खंडेलवाल जयपुर से मेयर रह चुकी है। इसके साथ ही कांग्रेस की टिकट पर लोकभसा चुनाव भी लड़ चुकी है। वहीं तारानगर से पूर्व कांग्रेसी विधायक चंद्रशेखर बैद व सादुलपुर से पूर्व कांग्रेसी विधायक नंदलाल पूनिया की भाजपा में एंट्री के साथ ही चूरू के सियासी गलियराों में गर्मी बढ़ गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -