Bhupesh’s entry after minister’s foul language CG के मंत्रियों लखन देवांगन और रामविचार नेताम के बिगड़े बोल को भूपेश ने बताया गुंडागर्दी, प्रदेश मे राजनीती गरमई

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़)Bhupesh’s entry after minister’s foul language कोरबा मे रविवार को प्रदेश के मंत्री रामविचार नेताम का सामाजिक कार्यक्रम के सिलसिले मे कोरबा प्रवास हुआ साथ मे स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के श्रम मंत्री लखन देवांगन भी मौजूद थे कार्यक्रम आईटीआई स्थित वाल्मीकि आश्रम मे आयोजित था इस दरम्यान रामपुर तानसेन चौक मे फ्लोरा मैक्स के ठगी की शिकार महिलाये अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थी मंत्री के कार्यक्रम उपरांत महिलाओ ने मंत्री को घेर लिया और अपनी मांगों को तत्काल मानने की मांग करने लगे.

मंत्री लखन देवांगन ने कहा फेकवा देंगे Bhupesh’s entry after minister’s foul language

Bhupesh's entry after minister's foul language 
Bhupesh’s entry after minister’s foul language

घटना स्थल पर दोनों मंत्रियों ने चौपाल लगाकर कलेक्टर एसपी की मौजूदगी मे फ्लोरा मैक्स कंपनी के ठगी की शिकार महिलाओं से चर्चा की लेकिन वे अपनी मांगो पर अड़ी रही इस दरम्यान मंत्री लखन देवांगन अपना आपा खो बैठे वायरल विडिओ मे साफ सुनाई दे रहा है की मंत्री लखन देवांगन कह रहे है की ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो पुलिस बुलाकर फेकवा दूंगा इस पर महिलाये भी मंत्री को जवाब देती दिखी महिलाओं ने कहा हमारे एक एक वोट से जीतकर आप विधायक बने है और मंत्री बने है इस पर कुछ भाजपा के नेता भी चिल्लाते नजर आये.

- Advertisement -

यह भी पढ़ें : CG Minister Ramvichar Netam’s harsh words मंत्री रामविचार नेताम के बिगड़े बोल महिलाओं से कहा जब लोन ले रहे थे तब मजा आ रहा था, दारू और मुर्गा खाकर सब उड़ा दिए.”

मंत्री रामविचार नेताम ने कहा लोन लेते समय मजा आया दारू मुर्गा खाकर ख़त्म कार दिए

Bhupesh's entry after minister's foul language 
Bhupesh baghel

प्रदेश के मंत्री रामविचार नेताम भी अपने को महिलाओ से गिरा पाकर अपना आपा खो बैठे और महिलाओ से कहा की जब लोन लिए थे उस समय मजा आ रहा था दारू मुर्गा खाकर ख़त्म कार दिए अब ऋण माफ़ी की बात कार रहे हो ऋण माफ़ी किसी भी हाल मे नहीं होगा मंत्री की इस बदजुबानी सुनकर महिलाओं मे भारी आक्रोश देखने को मिला महिलाओं ने आगामी चुनाव मे सबक सिखाने का मन बना लिया है.

यह भी पढ़ें : फ्लोरा मैक्स कंपनी की ठगी की शिकार अनशनरत महिलाओं पर FIR दर्ज

भूपेश बघेल ने मंत्री लखन देवांगन को कहा गली का गुंडा Bhupesh’s entry after minister’s foul language

Bhupesh's entry after minister's foul language 
Bhupesh’s entry after minister’s foul language

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1878770436827484296?s=19

पूर्व मंत्री भूपेंद्र बघेल ने X पर पोस्ट कर मंत्री लखन देवांगन को खूब खरी खोटी सुनाई है भूपेश बघेल ने पोस्ट कर कहा की ये लखनलाल देवांगन जी है हमारे प्रदेश के मंत्री जी लेकिन ये तो बिलकुल गली के गुंडों की तरह महिलाओं से व्यवहार कार रहे है.आप कितने भी बड़े मंत्री हो,आपकी इतनी हिम्मत की महिलाओं को फेकवा देंगे? वो भी पुलिस बुलवाकर.ये है भाजपा की मानसिकता. आर एस एस की शिक्षा.पर हम आपकी ये गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे याद रखना
हाथ भी लगा न देना हमारी बहनो को

Bhupesh's entry after minister's foul language 
Bhupesh’s entry after minister’s foul language

अब ये मामला प्रदेश राजनीती मे भूचाल मचा दिया है भूचाल मछता देख मंत्री लखन देवांगन बैकफुट मे नजर आ रहे है उन्होंने अपने बयान मे कहा मैने ऐसा नहीं कहा है मेरे बयान को जोड़तोड़ कर पेश किया जा रहा है जबकि विडिओ मे साफ सुनाई दे रहा है.

Bhupesh's entry after minister's foul language 
Bhupesh’s entry after minister’s foul language
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -