बालकोनगर, 03 जनवरी 2026। BALCO health camp organisedवेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने आखिरी जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत रिसदा क्षेत्र में एक मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर से आसपास के समुदाय के बच्चों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 239 ओपीडी लाभार्थी लाभान्वित हुए।
BALCO health camp organised

यह स्वास्थ्य शिविर बालको सीएसआर की ‘उपचार आपके द्वार’ पहल को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जिसके माध्यम से पोर्टेबल लैब डायग्नोस्टिक्स और फिजियोथेरेपी सेवाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया गया। शिविर के अंतर्गत लाल घाट, चेकपोस्ट, भाद्रापारा, सतनामनगर एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित रिसदा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
BALCO health camp organised

बालको की सामुदायिक विकास टीम द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन एवं स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से शिविर में समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इनमें लैब परीक्षण, फिजियोथेरेपी (इलेक्ट्रोथेरेपी तथा हॉट–कोल्ड फोमेंटेशन द्वारा दर्द प्रबंधन) एवं रोकथाम आधारित स्वास्थ्य जागरूकता शामिल रही।
BALCO health camp organised

शिविर के दौरान कुल 81 प्रयोगशाला जांचें की गईं, जबकि विशेष सामुदायिक मांग पर 31 बच्चों तथा अन्य 31 लोगों का रक्त समूह परीक्षण किया गया। वहीं 33 लाभार्थियों ने फिजियोथेरेपी सेवाओं का लाभ उठाया, जिससे बुजुर्गों में पुरानी पीड़ा और गतिशीलता संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायता मिली। इसके अतिरिक्त, हृदय स्वास्थ्य एवं निवारक देखभाल पर केंद्रित एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रारंभिक जांच, जीवनशैली में सुधार और दीर्घकालिक स्वास्थ्य पर जोर दिया गया।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने स्वास्थ्य अभियान के प्रभाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कंपनी अपने संयंत्र के आसपास के समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाना है और इसके साथ दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और समुदाय के सभी वर्गों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
कार्यक्रम में पार्षद श्री चैतन्य मात्री उपस्थित थे। उन्होंने वेदांता की मोबाइल हेल्थ यूनिट (एमएचयू) पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समुदाय में स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
BALCO health camp organised
आरोग्य परियोजना बालको का व्यापक स्वास्थ्य पहल है जो ग्रामीण स्वास्थ्य पोस्ट के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं तथा कुपोषण को कम करने के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। मल्टी-स्पेशलिटी मेगा हेल्थ कैंप के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लाभान्वित हुए जो बालको के निवारक एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके माध्यम से न केवल गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं समुदाय के द्वार तक पहुँचीं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हुए समुदाय को अधिक स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया गया।




