रायपुर : वैलेंटाइन डे वीक शुरू होने से एक दिन पहले राजधानी रायपुर में बजरंग दल ने एक इवेंट को लेकर जमकर बवाल किया। VIP रोड स्थित फ्रीक्वेंसी कैफे में आज 7 और 11 फरवरी को अनजान लड़के और लकड़ियों को बुलाकर उनकी जान पहचान बढ़ाने और कपल बनने का इवेंट रखा गया था। इसे स्पीड डेटिंग नाम दिया गया।
इवेंट की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला बिगड़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बजरंग दल की समझाइश के बाद कैफे संचालक ने माफी मांगते हुए इवेंट को ही कैंसिल कर दिया।
पिछले कुछ दिनों से स्पीड डेटिंग के नाम से सोशल मीडिया में इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा था। यूथ के बीच में यह जमकर शेयर भी किया जा रहा था। इसमें कहा गया कि अगर आप रायपुर में सिंगल हैं तो अनजान से मिलकर अलग-अलग फन एक्टिविटी से उन्हें जान सकेंगे। बजरंग दल को सूचना मिलने के बाद अश्लील आयोजन का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं ने फ्रिक्वेंसी स्पोर्ट्स बार पहुंचकर इसका विरोध किया।