Baij, Brijmohan Reached The Darbar : छत्तीसगढ़ में मतदान के बाद ‘भगवान भरोसे’ दिग्गज,बैज ने महाकाल के दरबार में लगाई हाजिरी,​​​​​​​ बृजमोहन ने राजीव लोचन से मांगा आशीर्वाद

- Advertisement -

Baij, Brijmohan Reached The Darbar छत्तीसगढ़ में चुनाव शोर थमने के बाद प्रत्याशी अब अपने देवी-देवताओं की शरण में जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के ही प्रत्याशी अपनी-अपनी आस्था के अनुसार ‘भगवान भरोसे’ हैं।

 

- Advertisement -

कोई महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचा है तो कोई शक्तिपीठों की यात्रा पर है। कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जिन्होंने अपने पैतृक गांव में देवी-देवताओं की विशेष पूजा की है। सभी मनोकामना जीत की है।

Baij, Brijmohan Reached The Darbar

Baij, Brijmohan Reached The Darbar
Baij, Brijmohan Reached The Darbar

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे, तो बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने मां महामाया के दर्शन किए। वहीं, रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल राजिम में भगवान राजीव लोचन मंदिर पहुंचे। उन्होंने दूधाधारी मठ जाकर महंत राम सुंदर दास का भी आशीर्वाद लिया। राम सुंदर दास रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

Baij, Brijmohan Reached The Darbar

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किए बाबा महाकाल के किए दर्शन।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किए बाबा महाकाल के किए दर्शन।

परिवार समेत उज्जैन पहुंचे दीपक बैजBaij, Brijmohan Reached The Darbar

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वो खुद तो चुनाव लड़े ही उन पर पार्टी के सभी प्रत्याशियों के प्रचार की भी जिम्मेदारी थी। ऐसे में चुनाव खत्म होने के बाद बैज अपने परिवार को लेकर उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाकर जीत का आशीर्वाद मांगा।

भद्राचलम पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा।
भद्राचलम पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा।

 

कवासी लखमा भद्राचलम तो धर्मजीत मैहर पहुंचे

कोंटा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने तेलंगाना में भद्राचलम पहुंचकर दर्शन किए। वैशाली नगर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। तखतपुर से बीजेपी प्रत्याशी विधायक धर्मजीत सिंह ने मैहर में मां शारदा के दर्शन किए। बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम ने रामानुजगंज में बूढ़ादेव के दर्शन कर जीत की कामना की।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने मां महामाया से लिए जीत का आशीर्वाद।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने मां महामाया से लिए जीत का आशीर्वाद।

अरुण साव ने मां महामाया के किए दर्शन

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और लोरमी से प्रत्याशी अरुण साव ने अपने जन्मदिन पर मां महामाया देवी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री सिद्धिविनायक और भैरव बाबा के भी दर्शन कर जीत की कामना की। साव ने 3 दिसंबर को बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया।

भगवान राजीव लोचन मंदिर में अपनी पत्नी के साथ बृजमोहन अग्रवाल।
भगवान राजीव लोचन मंदिर में अपनी पत्नी के साथ बृजमोहन अग्रवाल।

 

बृजमोहन ने लिया महंत राम सुंदर दास का आशीर्वाद

रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल परिवार के साथ राजिम पहुंचे जहां उन्होंने भगवान कुलेश्वर महादेव और भगवान राजीव लोचन के दर्शन किए। इसी दौरान वो दूधाधारी मठ पहुंचे और महंत राम सुंदर दास के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा। महंत राम सुंदर दास रायपुर दक्षिण से ही कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं।

बृजमोहन ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास से भी मांगा आशीर्वाद।
बृजमोहन ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास से भी मांगा आशीर्वाद।

हरिद्वार यात्रा पर संतराम नेताम

केशकाल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम ने भी हरिद्वार के मंदिरों और आश्रम में हाजरी लगाई। यहां शांतिकुंज हरिद्वार की संचालिका माता शैल जीजी पंड्या से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने देव संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया।

अपने साथियों के साथ हरिद्वार की यात्रा पर हैं संतराम नेताम।
अपने साथियों के साथ हरिद्वार की यात्रा पर हैं संतराम नेताम।

जीत के बाद भी दर्शन के लिए जाएंगे प्रत्याशी

दर्शन के लिए गए प्रत्याशियों का कहना है कि अभी अर्जी लगाने गए हैं, अर्जी सुन ली जाएगी तो फिर से अपने ईष्टों को धन्यवाद देने दोबारा जाएंगे। कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो सीधे जीत के बाद ही दर्शन करने जाएंगे। नारायणपुर प्रत्याशी चंदन कश्यप ने कहा कि परिणाम आने के बाद धार्मिक यात्रा के लिए जाऊंगा।

दीपक बैज महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे।
दीपक बैज महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का दोनों चरणों का मतदान हो गया है। अब 3 दिसंबर को मतों की गिनती है। काउंटिंग से पहले बस्तर के नेता मंदिरों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। चित्रकोट विधानसभा से विधायक प्रत्याशी और PCC चीफ दीपक बैज उज्जैन के महाकाल मंदिर में मत्था टेका तो वहीं केशकाल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम ने भी हरिद्वार में हाजरी लगाई है। जीत की चिंता को दूर करने नेता आस्था का सहारा ले रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -