अयान मुखर्जी ने अनाउंस की Brahmastra की रिलीज डेट,ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ का डायरेक्शन भी करेंगे अयान

- Advertisement -

हाल ही में डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का सीक्वल ‘ब्रह्मास्त्र-2’ और ‘ब्रह्मास्त्र-3’ की रिलीज डेट बताई है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अयान ने बताया कि उनकी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2 : देव’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ दोनों की शूटिंग एक साथ शुरू होगी। ‘ब्रह्मास्त्र 2 : देव’ दिसंबर 2026 और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ दिसंबर 2027 में रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर अयान ने शेयर की फिल्म की टाइमलाइन
अयान ने पोस्ट में लिखा- वक्त आ गया है कि मैं आपको ‘ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी’, ‘अस्त्रवर्स’ और मेरी जिंदगी पर कुछ अपडेट दूं। ‘ब्रह्मास्त्र-1’ को मिले प्यार और फीडबैक की मदद से मैंने ‘ब्रह्मास्त्र’ के दोनों पार्ट के लिए अपना विजन सेट किया। मैं जानता हूं कि ये दोनों फिल्में ‘ब्रह्मास्त्र’ से कहीं ज्यादा बड़ी होंगी। मैंने ये सीख लिया है कि हां, हमें स्क्रिप्ट को परफेक्ट बनाने के लिए थोड़ा और समय देना होगा।

- Advertisement -

मैंने ये तय किया है कि हम ये दोनों फिल्में एक साथ बनाएंगे और इनकी रिलीज डेट भी आस-पास होंगी। मैं आपसे दोनों फिल्मों की टाइमलाइन भी शेयर कर रहा हूं।

यश राज यूनिवर्स की ‘वॉर 2’ का डायरेक्शन करेंगे अयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयान ने अपनी पोस्ट में जिस नए प्रोजेक्ट का डायरेक्शन करने की बात कही थी वो फिल्म यश राज के स्पाई यूनिवर्स की ‘वॉर 2’ है। इस फिल्म में लीड रोल में ऋतिक रोशन नजर आएंगे। 2012 में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के साथ स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी। इसके बाद इस फ्रैंचाइजी में ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ का नाम जुड़ गया।

‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा एक और फिल्म की शूटिंग करेंगे अयान
‘ब्रह्मास्त्र’ सीरीज के बारे में अपडेट देने के अलावा अयान ने ये भी बताया कि वो जल्द ही एक और फिल्म की शूटिंग करेंगे। उन्होंने लिखा- सिर्फ इतना ही नहीं, मुझे यूनिवर्स से एक और शानदार प्रोजेक्ट मिला है। मैं जल्द ही एक बहुत ही स्पेशल फिल्म को डायरेक्ट करूंगा।

ये फिल्म किस बारे में, ये सही समय आने पर ही बताऊंगा। ये एक ऐसी फिल्म है जो मुझे जितना एक्साइटमेंट देती है उतना ही डराती भी है। इस फिल्म के साथ मैं और सीखूंगा और आगे बढूंगा।

अयान ने आगे लिखा- इस वजह से मैंने ये फिल्म चुनी है। मैंने इस बार खुद को यूनिवर्स से मिल रही हर पॉजिटिव एनर्जी को अपनाने का मौका दिया है ताकि मैं इस फिल्म को अपना बेस्ट दे सकूं। साथ ही इंडियन सिनेमा, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है उसमें अपना कॉन्ट्रिब्यूशन दे सकूं।

‘ब्रह्मास्त्र 2 : देव’ में नजर आएंगी दीपिका
‘ब्रह्मास्त्र 2 : देव’ में देव और माया के किरदार पर फोकस रहेगा। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण माया का किरदार निभाएंगी। ‘ब्रह्मास्त्र’ की OTT रिलीज में फैंस ने दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर की मां के रोल में ‘जलास्त्र’ के किरदार में देख लिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि इस फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल भी देखने को मिल सकता है।

यूजर्स बोले- 2026-27 में काफी लेट है
फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स 2026 और 2027 में रणबीर कपूर और आलिया की उम्र और फिल्म की रिलीज डेट को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। दरअसल, जब ‘ब्रह्मास्त्र 2: देव’ रिलीज होगी तब रणबीर कपूर 44 साल के हो जाएंगे जबकि आलिया 33 साल की पूरी हो जाएंगी।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे।स्टार स्टूडियोज धर्मा प्रोडक्शन, अयान मुखर्जी और प्राइम फोकस के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 431 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -