कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ –Atmanand School : भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धनंजय चौहान ने ज़िलाधीश को पत्र सौपकर उत्कृष्ट आत्मानंद विद्यालय भर्ती में केवल प्रतिशत आधार पर भर्ती न करते हुए साक्षात्कार को शामिल करने की माँग की है .
युवा मोर्चा अध्यक्ष धनंजय चौहान ने कहा की — छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरबा ज़िले में आत्मानंद में 90पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया है ज़िसमें भर्ती केवल मेरिट आधार पर किया जा रहा है जो की केवल और केवल कोरोनकाल में पास हुए बच्चों के लिए अच्छा है परंतु वर्तमान में पास हुए बच्चों के लिए तकलीफ़ से कम नहीं है क्योकि कोरोनकाल में बच्चों ने घर में परीक्षा दी है.
युवा मोर्चा अध्यक्ष धनंजय ने मांग की है कि मेरिट के साथ साथ साक्षात्कर को भी शामिल किया जाये एव केवल मेरिट के आधार पर भर्ती न हो भर्ती के लिए साक्षात्कर को भी भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जाये क्योकि पूर्व में सभी भर्ती में साक्षात्कर लिया गया था…!