रायपुर।Appointments in CG Corporation राज्य सरकार ने बुधवार को निगम मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश भाजपा के 36 नेताओं को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जैसे पद दिए गए हैं। इनमें से 15 ओबीसी वर्ग के नेता हैं। सतनामी समुदाय से किसी नेता को जगह नहीं मिली है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी जताई है। लिस्ट में 3 अल्पसंख्यक और 4 आदिवासी नेता भी शामिल हैं।
Appointments in CG Corporation

खास बात यह है की सूची में शामिल बड़े निगम मंडल उन नेताओं को दिए गए हैं, जिन्हें पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। सूची सामने आने के बाद बहुत से नेता और कार्यकर्ता खुले तौर पर तो कुछ दबी जुबान में अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं।
Appointments in CG Corporation
सरकार द्वारा जारी निगम मंडल की सूची में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अध्यक्ष का पद मोना सेन को दिया गया। लेकिन गौरीशंकर श्रीवास को सरकार के तरफ से मिली ये नियुक्ति रास नही आयी। लिहाजा उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफार्मस में उपाध्यक्ष के पद पर मिली नियुक्ति को ठुकराते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है।