Anti-social elements set fire ( संतोष कुमार सारथी ) जिले के बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत काफी पॉइंट मुख्य मार्ग में असामाजिक तत्वों द्वारा वन भूमि पर आग लगा दी गई है, धीरे-धीरे आग बड़े हिस्से में फैल रही है, जिससे जंगली जीवों को नुकसान पहुंचाने की आशंका बनी हुई है।
Anti-social elements set fire
ग्राम केसलपुर स्कूल के पास से यह आग प्रारंभ हुई ह, जिसमें देखा जा सकता है कि काफी हिस्सों में यह आग फैल चुकी है बता दे कि बढ़ते गर्मी के मौसम के साथ ही किस प्रकार की ऑर्गेनिक की घटना जंगलों में देखने को मिलती है जिसको लेकर वन विभाग द्वारा लगातार व्यापक कदम भी उठाए जाते है। बहरहाल खबर लिखे जानें तक क्षेत्र में आग सुलगती हुई नजर आ रही है। वन विभाग को आगजनि की घटना की सूचना दे दी गई है । अग्निशमन की टिम द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है ।
Anti-social elements set fire
बता दे की बालको वन परिक्षेत्र में काफी वन्य जीव निवास करते हैं वन विभाग के सामने ग्रीष्म ऋतु में आग पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आएगी। अधिकांश मामलों में लोग लापरवाही पूर्वक आग को जलता हुआ छोड़ जाते है जिससे छोटी सी चिंगारी, बड़ा रूप धारण कर लेती है ।