Another accident in BALCO
कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़) कोरबा बालको प्लांट मे फिर एक बड़ा हादसा हुआ है बालको द्वारा राख़ को फ़िल्टर करने के लिए लगाया गया ESP भरभारकार गिर गया हालांकि इस हादसे मे कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन बालको की सुरक्षा के बड़े दवों की पोल खुल गयी है.
Another accident in BALCO
बतादे की सेपको कंपनी द्वारा वर्ष 2004-5 मे राख़ को फ़िल्टर करने के लिए ESP का निर्माण कराया गया था अर्थात 20 बरस पहले बने इस ESP का भरभरा कर गिर जाना बालको की सुरक्षा मे बड़ी चूक मानी जा रही है चुंकि बालको मे ही चिमनी गिरने और उसमे सैंकड़ो की जान चले जाने के बाद भी बालको प्रबंधन इससे सचेत नहीं हुआ है और यह घटना उसी का परिणाम है. सैंकड़ो मजदूरों की जान से खिलवाड़ कर बालको प्रबंधन सितफ कागजो मे बड़े बड़े दावे दर्ज है.