Anju Returned To India From Pakistan राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू बुधवार को अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौट आई। वह 6 महीने पहले पाकिस्तान गई थी और अपने फेसबुक दोस्त नसरूल्लाह से निकाह कर लिया था। अमृतसर पहुंचने पर सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। जिसमें उसके पाकिस्तान जाने के मकसद और 6 महीने वहां रहने के समय के बारे में पूछताछ की गई है।
Anju Returned To India From Pakistan
इसके बाद 34 साल की अंजू अमृतसर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई। यहां से वह फ्लाइट के जरिए दिल्ली रवाना हुई। शुरूआती जानकारी के मुताबिक अंजू इंडिगो की फ्लाइट में रात करीब 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
अंजू ने अमृतसर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करने से मना कर दिया। अंजू का कहना है कि वह खुश है। इससे ज्यादा वह कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहती। वहीं, पाकिस्तान में नसरूल्लाह का कहना है कि अंजू अगले माह पाकिस्तान लौट आएगी।
Anju Returned To India From Pakistan
पाकिस्तान से NOC लेकर लौटी वापसAnju Returned To India From Pakistan
अंजू ने पाकिस्तान में अपने फेसबुक दोस्त खैबर पख्तूनवा के ऊपरी दीर के रहने वाले नसरुल्लाह से निकाह किया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने उसका वीजा 1 साल के लिए बढ़ाया था। अंजू अब पाकिस्तान सरकार से NOC लेकर भारत आई है, ताकि पाकिस्तान वापस लौट सके।
सूचना है कि, वे अपने साथ बच्चों को भी लेकर जाना चाहती है। वहीं, नसरुल्लाह का भी कहना है कि अंजू अपने दोनों बच्चों को मिस कर रही थी और मानसिक तौर पर परेशान थी। यही कारण है कि वे भारत गई है और अगले माह वापस लौट आएगी।
सोशल पर दोस्ती, बच्चों को छोड़कर गई
अंजू की सोशल मीडिया पर नसरूल्लाह से दोस्ती हुई। जो बाद में प्यार में बदल गई। जिसके बाद अंजू ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया। पाकिस्तान सरकार से मिली मंजूरी के बाद वह पाकिस्तान गई। इस दौरान वह 15 साल की बेटी और 6 साल के बेटे को भारत में ही छोड़ गई। इसी साल अगस्त में पाकिस्तान सरकार ने अंजू का वीजा 1 साल के लिए बढ़ा दिया था।
धर्म परिवर्तन किया, नाम बदला
अंजू ने पाकिस्तान पहुंचकर नसरुल्लाह से निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन किया। जिसके बाद नाम बदलकर फातिमा रख लिया। 25 जुलाई को अंजू ने 29 साल के नसरूल्लाह से निकाह कर लिया था।