जांजगीर-चांपा- ब्लैकआउट न्यूज़- जांजगीर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 4 नग दोपहिया वाहन जब्त किया है।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति शांति नगर के पास चोरी की मोटर सायकिल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर जांजगीर पुलिस तत्काल घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ किया। जिससे आरोपियों ने अपना नाम विकास सिंह ठाकुर 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 09 बजरंगी पारा जांजगीर एवं
दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गेश राठौर 29 वर्ष निवासी केरा रोड जांजगीर का रहने वाला बताया। दोपहिया वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 नग मोटर सायकिल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ धारा 41(1-4), 379 के तहत कार्रवाई की है।