Amit Shah’s Meeting Failed : अमित शाह की सभा में नहीं जुटा पाए भीड़ ,भाजपाइयों की हुई किरकिरी,शाह 50 की जगह 15 मिनट में ही लौटे

- Advertisement -

कोरबा। Amit Shah’s Meeting Failed  आज कोरबा के घंटा घर ओपन थियेटर में भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह की जान सभा हुई जिसमे अपेक्षित भीड़ जूता पाने में भाजपाई सफल नहीं हो पाए अलबत्ता बस और स्कूली ऑटो रिक्शा से रामपुर और कटघोरा क्षेत्र से भीड़ बुलाना पड़ा काफी मेहनत और मशक्कत के बाद भी बमुश्किल ढाई से तीन हजार की भीड़ ही जुटा पाए थे जिससे न सिर्फ शहर में भारी किरकिरी हुई बल्कि अमित शाह खुद अपने 50 मिनट के कार्यक्रम को सिमट कर 15 मिनट में ही ख़त्म कर वापस लौट गए.

Amit Shah's Meeting Failed 
jaysingh agrawal

यहाँ बताना लाजमी होगा की आज ही कांग्रेस की वार्ड रैलियां आयोजित की गयी थी जिसमे अमित शाह की सभा से ज्यादा भीड़ कांग्रेस की वार्ड रैलियों में देखने को मिली। जहां हजारों की तादात में लोग अपनी मर्जी से शामिल हुए थे। यह फ़ोटो कांग्रेस के केवल एक वार्ड रैली की है। जबकि ऐसी ढेर सारी रैलियों का आयोजन प्रत्येक वार्डों में किया गया था।

- Advertisement -

दर्शक ने खोली पोल Amit Shah’s Meeting Failed 

भाजपा द्वारा बड़ी मशक्कत के साथ लाये गए लोगों में से एक दर्शक को जब पत्रकार ने सवाल किया तो जवाब सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे पत्रकार ने पूछा की यह किसकी सभा में ए हो तब उस व्यक्ति का जवाब था की “हमन ल गाड़ी हर लेहेबर गए रहिस” त हमन आ गे हे हमन नै जानन के कोन लखन” देवांगन हावे इससे साफ़ जाहिर होता है की भाजपा ने बसों में भरकर लाये गए व्यक्तियों को बरगलाकर कर लाया गया है,जानकारी तो यह भी मिल रही है की भीड़ जुटाने के लिए 100 और 200 प्रति वयक्ति खर्च किया गया है जिससे अमित शाह के सामने किरकिरी न हो पाए.

क्या वजह थी की शाह 50 की बजाय 15 मिनट में ही लौट गए Amit Shah’s Meeting Failed 

प्रोटोकॉल के अनुसार अमित शाह को कोरबा में 50 मिनट का समय कोरबा में गुजारना था। लेकिन वह लगभग 15 मिनट ही रुके भाषण दिया और वापस चले गए । इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट गया और शहर में चर्चा का विषय बन गया की आखिर ऐसा क्या हुआ की अमित शाह 50 की जगह 15 मिनट ही रुके.

 

मंच पर दिखा गुटबाजी का स्पष्ट नजारा Amit Shah’s Meeting Failed 

वैसे तो भाजपा अनुशासन का दम्भ भरते नहीं थकती है लेकिन आज की सभा में मंच पर अनुशासन हीनता का अलग नजारा देखने को मिला मंच पर भाजपाई तीतर बितर स्थिति में तो थे ही साथ ही
गृह मंत्री अमित शाह जैसे कद के नेता मंच पर आने वाले थे। तब भाजपा के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर को बोलने के लिए आमंत्रित किया गया। अब ननकी राम माइक छोड़ने को तैयार नहीं थे।

विकास महतो से लेकर सभी भाजपाई ननकी राम के कान में कह रहे थे कि माइक छोड़ दीजिए अमित शाह आने वाले हैं। ननकी कह रहे थे ठीक है उन्हें आने दो मेरा समय क्यों बर्बाद करते हो और यह सब जनता के समक्ष हो रहा था। इसे लेकर जनता ने खूब मजे लिए,भाजपाइयों की मंच से खूब किरकिरी हुई।

क्या वजह थी की अमित शाह 50 की बजाय 15 मिनट में ही लौट गए  – Amit Shah’s Meeting Failed 

प्रोटोकॉल के अनुसार अमित शाह को कोरबा में 50 मिनट का समय कोरबा में गुजारना था। लेकिन वह लगभग 15 मिनट ही रुके भाषण दिया और वापस चले गए । इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट गया और शहर में चर्चा का विषय बन गया की आखिर ऐसा क्या हुआ की अमित शाह 50 की जगह 15 मिनट ही रुके.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -