AJAB GAJAB NEWS दुनियाभर में कई ऐसे विचित्र जानवर हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. हाल ही में ऐसे ही एक जानवर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दो सिर वाले इस जानवर को पेड़ के तनों से कीड़े खाते हुए देखा गया.
AJAB GAJAB NEWS

हमारी धरती आश्चर्यों से भरी पड़ी है, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. इनमें पेड़-पौधों से लेकर जानवर तक शामिल हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. हमारे आस-पास ही कई ऐसे जानवर देखने को मिल जाते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग बिल्कुल नहीं जानते. चाहे पक्षी हों या जानवर, सभी जैव विविधता का हिस्सा हैं। इस वजह से प्रकृति के प्रति लोगों की रुचि कभी कम नहीं होती.
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके दो सिर होते हैं. क्या आपने कभी दो सिर वाले इस जानवर को देखा है? ये धरती का इकलौता जानवर है, जिसके दो सिर होते हैं. इसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी.
AJAB GAJAB NEWS

दरअसल, हाल ही में दो सिर वाले इस जीव को पेड़ के तनों से कीड़े खाते हुए देखा गया, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे देखने के बाद इंटनेट पर काफी हंगामा मच गया. कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है कि ऐसा कोई जीव होता है.
AJAB GAJAB NEWS

ब्यूटेनगेबिडेन (Buitengebieden) नाम के X अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया था. वीडियो में एक अजीब सा विशालकाय जानवर कीड़े-मकोड़े खाता हुआ नजर आ रहा है. यूं तो कई जानवर कीड़े खाते हैं, लेकिन इस जीव की बनावट थोड़ी अजीब और दो सिर वाली लगी.
वीडियो देखने के बाद पहली बार में लोगों को लगा कि इसमें खास क्या है? लेकिन थोड़ी ही देर में उन्हें समझ आ जाता है कि वीडियो में यह जानवर अपने दो सिर के साथ कीड़े-मकोड़ों को खा रहा है. इस अद्भुत नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
AJAB GAJAB NEWS

लोगों के जेहन में पहला सवाल यह उठा कि ये जानवर है कौन सा? ऐसे में बता दें कि इसका नाम एंटईटर है, जिसके शरीर पर दो सिर हैं. इस जीव के बारे में किसी को नहीं पता होने के कारण सभी के मन में संशय पैदा हो गया है. बता दें कि यह चींटीखोर दोनों सिरों से खाना खाता है. हालांकि, सारे चींटीखोर दो सिर वाले नहीं होते, लेकिन ज्यादातर के दो सिर होते हैं
AJAB GAJAB NEWS

वीडियो की शुरुआत में ऐसा लगता ही नहीं है कि इस जानवर के दो सिर हैं, जब वो अपने सिर को झुकाकर खाने में व्यस्त है. लेकिन जैसे ही वो अपने सिर को ऊपर की तरफ उठाता है, साफ नजर आने लगता है कि वो दोनों ही सिरों से खाना खा रहा है. इस नजारे को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि वाकई में हमारी धरती अजूबों से भरी पड़ी है.