Ajab Gajab Golden Horse : दुनिया का सबसे सुंदर घोड़ा, Golden Horse के नाम से मशहूर, जान‍िए किस देश में मौजूद

- Advertisement -

Ajab Gajab  Golden Horse घोड़े की तमाम नस्‍लें आपने देखी होंगी, लेकिन क्‍या दुनिया का सबसे सुंदर घोड़ा देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह नजर आ रहा है. लोग इसे देखकर हैरान हैं और पूछ रहे कि क्‍या सच में ऐसा घोड़ा होता है? तो हम बता दें कि यह घोड़े की एक विशेष प्रजात‍ि है और एक देश है, जहां यह पाई जाती है. यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है. इसके शरीर की चमक दूर से ही देखने लायक है. घोड़ों की इस नस्ल को अरबी घोड़ों से भी पुराना बताया जाता है. कहा जाता है कि ये स्‍वर्ग से आए हुए हैं.

- Advertisement -

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर @Gabriele_Corno एकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, यह एक दुर्लभ नस्‍ल अखल टेके (Akhal-teke) के नाम से जानी जाती है. इनके शरीर पर सुनहरा चमकदार कोट होता है, इसकी वजह से इसे गोल्डन हॉर्स (Golden Horse) के नाम से भी जाना जाता है. तुर्कमेनिस्तान के कराकुम रेगिस्तान में अखल टेके नस्‍ल के घोड़े पाए जाते हैं.

  Ajab Gajab Golden Horse
Ajab Gajab Golden Horse

 

रफ्तार, बुद्धि और ताकत के लिए मशहूर  Ajab Gajab Golden Horse

कहा जाता है कि टेके आदिवासी जनजाति के लोगों ने हजारों साल पहले अखल मरुस्थल में घोड़े की इस नस्ल की पहचान की. इनका पालन पोषण किया. इसी वजह से इस नस्‍ल का नाम अखल टेके पड़ा. इनका इत‍िहास काफी पुराना है. 3000 साल भी इनका जिक्र मिलता है. इन्‍हें रफ्तार, बुद्धि और ताकत के लिए पसंद किया जाता है.

  Ajab Gajab Golden Horse
Ajab Gajab Golden Horse

तुर्कमेनिस्तान का राष्ट्रीय पशु  Ajab Gajab Golden Horse

इनकी छलांग इतनी ज्‍यादा है कि आमतौर पर ये पकड़ में नहीं आते. जब ये छलांग लगाते हैं तो इनके बाल उडते हैं और इनका शरीर सुनहरा नजर आता है. इस घोड़े की भारत में कीमत 30 लाख रुपए तक हो सकती है. कहा जाता है कि ये काफी वफादार होते हैं और सिर्फ अपने मालिक को ही सवारी करने देते हैं. पूरी दुनिया में इस नस्‍ल के घोड़े 7000 से कम मौजूद हैं. अखल टेके तुर्कमेनिस्तान का राष्ट्रीय पशु भी है

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -