AJAB GAJAB 5 strange divorce cases लड़का बहुत प्यार करता है तलाक चाहिए,देश के 5 ऐसे तलाक के मामले जो सुनने में बड़े अजीब है,

- Advertisement -

AJAB GAJAB 5 strange divorce cases यूपी के मुरादाबाद में एक नई दुल्हन ने शादी के सिर्फ चार दिन बाद यह कहकर तलाक ले लिया कि लड़का बहुत सीधा है, इसलिए रिश्ता नहीं चल पाएगा। यहां हम आपको ऐसे 5 तलाक के मामले बता रहे हैं, जिनमें अजीबोगरीब वजहों से तलाक की अर्जी दी गई थी।

पिछले कुछ सालों से भारत में डिवोर्स यानी तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी कई वजहें हैं,जैसे बदलती सोच, रिश्तों में बढ़ती अपेक्षाएं और जीवन में आगे बढ़ने की चाह। पहले जहां लोग शादी निभाने को ही सबसे जरूरी मानते थे, अब लोग अपनी पसंद, सोच और खुशी को भी उतनी ही अहमियत देने लगे हैं।अब लोग छोटी-छोटी बातों पर भी तलाक की अर्जी देने लगे हैं। कुछ कारण इतने अजीब होते हैं कि सुनकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। यूपी के मुरादाबाद में दुल्हन ने शादी के सिर्फ 4 दिन बाद पति से अलग होने का फैसला किया, यह कहते हुए कि वह बहुत ज्यादा सीधा और साधारण स्वभाव का है।

- Advertisement -

 

मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के समाथल गांव का है। 30 अप्रैल को वसंतपुर रामराय गांव के युवक की शादी समाथल गांव की युवती से हुई थी। लेकिन शादी के सिर्फ चार दिन बाद ही दुल्हन मायके लौट गई और ससुराल वापस जाने से साफ इनकार कर दिया। ड़की ने थाने जाकर बताया कि वह तलाक चाहती है, क्योंकि लड़का बहुत सीधा और साधारण स्वभाव का है। इसके बाद पुलिस ने दोनों परिवारों और दंपती को थाने बुलाया। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी लड़की अपने फैसले पर अड़ी रही।फिर पंचायत बुलाई गई, जहां दोनों पक्षों की बात सुनी गई और आपसी सहमति से तलाक करवा दिया गया।

हालांकि इस फैसले के तहत लड़के वालों को लड़की को 6 लाख रुपये का हर्जाना भी देना पड़ा। आइए जानें ऐसे ही कुछ हैरान करने वाले तलाक के किस्से, जो आज की बदलती दुनिया की एक अलग तस्वीर दिखाते हैं।

पत्नी रोज मैगी खिलाती है, तलाक चाहिए AJAB GAJAB 5 strange divorce cases  

AJAB GAJAB 5 strange divorce cases
AJAB GAJAB 5 strange divorce cases

कर्नाटक के बेल्लारी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दी। उसकी वजह यह थी कि उसकी पत्नी खाना बनाना नहीं जानती थी। इतना कि वह रोजाना नाश्ते, दोपहर और रात के खाने में मैगी बनाकर उसे परोसती थी। इससे वह व्यक्ति इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दे दी। आखिरकार, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। घटना 3 साल पहले की है।

पत्नी दिन भर में लड्डू खिलाती है-तलाक चाहिए AJAB GAJAB 5 strange divorce cases

AJAB GAJAB 5 strange divorce cases
AJAB GAJAB 5 strange divorce cases

2019 में उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जब एक व्यक्ति ने फैमिली कोर्ट में 10 साल पुरानी शादी को खत्म करने की अर्जी दी। वजह और भी चौंकाने वाली थी,उसका कहना था कि उसकी पत्नी एक तांत्रिक के प्रभाव में है और उसी के कहने पर उसे सिर्फ लड्डू खिलाती है।उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पत्नी रोज सुबह और शाम को चार-चार लड्डू देती थी और इसके अलावा कुछ भी खाने को नहीं देती थी। पत्नी के इस अजीब व्यवहार से परेशान होकर उसने तलाक लेने का फैसला किया।

पति बहुत प्यार करता है-तलाक चाहिए AJAB GAJAB 5 strange divorce cases

AJAB GAJAB 5 strange divorce cases
AJAB GAJAB 5 strange divorce cases

साल 2020 में यूपी के संभल जिले की एक महिला ने शरीयत कोर्ट में अपने पति से तलाक की मांग की, और वजह बेहद हैरान करने वाली थी उसका कहना था कि उसका पति उसे जरूरत से ज्यादा प्यार करता है और उससे कभी झगड़ा नहीं करता।महिला के मुताबिक, उसका पति उससे हर वक्त प्यार जताता है, कभी डांटता नहीं, और यही बात उसे परेशान करने लगी। जब शरीयत अदालत ने उसकी यह वजह सुनकर तलाक देने से इनकार कर दिया, तो वह महिला स्थानीय पंचायत तक अपनी बात लेकर पहुंच गई।

पति ज्यादा पढ़ाई करता है-तलाक चाहिए AJAB GAJAB 5 strange divorce cases

2019 में भोपाल की महिला ने फैमिली कोर्ट में अपने पति से तलाक की अर्जी लगाई। वजह थी उसका पति UPSC की पढ़ाई में इतना डूबा हुआ था कि वह ना तो पत्नी को समय देता था और ना ही अपने रिश्तेदारों से मिलने जाता था।पति का सारा ध्यान सिर्फ परीक्षा की तैयारी पर था, और इस दौरान उसने पत्नी को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। पत्नी का कहना था कि वह इस रिश्ते में अकेलापन महसूस कर रही है और उसे पति की कोई भावनात्मक या सामाजिक भागीदारी नहीं मिल रही।

पति के शरीर से दुर्गंध आती है-तलाक चाहिए AJAB GAJAB 5 strange divorce cases

मई 2017 में, गाजियाबाद की एक महिला ने पति से तलाक इसलिए लिया क्योंकि उसका कहना था कि वह सप्ताह में सिर्फ एक बार नहाता है और उसके शरीर से बदबू आती है, जो बर्दाश्त से बाहर है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -