नासिक (WEB DESK)Ajab Gajab महाराष्ट्र से एक ऐसा AJAB GAJAB मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक पिता ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे बेटा नाराज हो गया और सांसरिक जीवन को छोड़कर संन्यास धारण कर लिया।
Ajab Gajab
मिली जानकारी के अनुसार, मामला नासिक का है। दरअसल, यहां एक युवक का रिश्ता तय हो चुका था। दोनों के घरों पर शादी की तैयारियां जोरो चल रही थी। इसी बीच युवक के पिता और उसकी होने वाली बहू के प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। पिता ने फिर कई कई दिन बेटे की ससुराल में रुकना शुरू कर दिया। एक महीना पहले बेटा, मां के साथ अपनी ससुराल पहुंचा और अपने पिता को जबरदस्ती घर ले गया। बेटे ने पिता को घर के अंदर बंद कर अपनी मां को उनकी निगरानी पर लगा दिया।
परिवार ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा Ajab Gajab
तीन दिन पहले मौका पाकर पिता घर से फरार होकर बेटे की ससुराल पहुंच गया। वहां कहा कि उसका घर में झगड़ा हो गया है। इसलिए वो यहां आ गया है। लेकिन रात को दुल्हन के परिवार वालों ने ससुर को होने वाली बहू से संबंध बनाते देख लिया। यह देखते ही वहां हंगामा मच गया।
उन्होंने ससुर के परिवार को इस बारे में सूचना दी। करीब एक घंटे के बाद युवक अपनी मां के साथ मौके पर पहुंच गया। लेकिन तब तक ससुर अपनी होने वाली बहू को लेकर फरार हो चुका था। परिजनों ने दोनों को आसपास तलाश किया लेकिन उन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। बेटे की मंगेतर के साथ पिता का गायब होना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।