रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़-नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ रेप का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस जहां लगातार हमलावर है तो वहीं भाजपा नेता इसपर अभी कुछ भी बोलने से बच रहे है।
यह भी पढ़ें -BREAKING : 19 साल की लड़की ने कहा- पिता करते हैं मेरे साथ गंदा काम
पलाश चंदेल के खिलाफ रेप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह द्वारा दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर हमला बोला है। सीएम भूपेश ने हेलीपैड में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, रमन सिंह जी अपनी बयान को देख लें। ‘यदि बेटा गलती करें तो बाप को लटका देना चाहिए’ रमन सिंह जी ने यही बोला था ना। आज क्यों वे अपने बयान से पलट रहे हैं। वही रमन सिंह जी मुख्यमंत्री के रूप में कहा था कि यदि बेटा गलती करें तो बाप को लटका देना चाहिए।
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि, किसी आदिवासी महिला के साथ अनाचार हो और उसके बाद रमन सिंह जी इस प्रकार से बयान दे रहे हैं। दूसरों के लिए कानून अलग है और उसके लिए कानून अलग है, रमन सिंह के लिए और भारतीय जनता पार्टी के लिए। रमन सिंह जी ने एक भी निंदा नहीं किया, व्यक्तिगत मामला है तो निंदा तो करो कम से कम। वह तो कर नहीं रहे हो, गिरफ्तारी की मांग तो नहीं कर रहे हो, ऐसा तो नहीं कि छुपाने में लगे हैं।
नारायण चंदेल के बेटे पर दुष्कर्म मामले में कांग्रेस के विरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने हाल ही में कहा था कि व्यक्तिगत किसी बात को लेकर पूरी पार्टी को लपेटा नहीं जा सकता. उस बात की जांच अभी जारी है, निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है. पुलिस अपना काम करेगी, कानून अपना काम करेगा।