कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसमें कोरबा से योजनाकार रफ़ीक मेमन के एक मात्र आवेदन जमा हुआ था लेकिन समाज कल्याण विभाग द्वारा द्वेष वश उक्त आवेदन को रायपुर नही भेज गया जिससे रफ़ीक मेमन इससे वंचित रह गए थे इससे क्षुब्ध होकर रफ़ीक मेमन ने HC का दरवाजा खटखटाया था जहाँ से समाज ककया विभाग को आवेदन भेजने का आदेश दिया गया था ।
बताते चले कि गत वर्ष भी रफ़ीक मेमन ने दानवीर भामाशाह सम्मन हेतु आवेदन किया था लेकिन समाज ककया विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों ने उक्त आवेदन को डस्टबिन में डाल दिया था वर्ष 2022 हेतु भी सरकार ने आवेदन आमंत्रित किया था रफ़ीक मेमन ने पुनः आवेदन कर दावा प्रस्तुत किया था लेकिन इस वर्ष भी नियत तिथि में कोरबा समाज ककया विभाग ने आवेदन रायपुर नही भेज था जिससे क्षुब्ध रफ़ीक मेमन ने हाई कोर्ट से आदेश पारित कराने सफल हो गए ।
बालको पुलिस ने गरीब बच्चों के बीच मनाई दिवाली,खिल उठे बच्चों के चेहरे
आज तिथि निकलने के बाद भी हाई कोर्ट के आदेश के परिपालन ने रफ़ीक मेमन के आवेदन को समाज ककया विभाग प्रेषित करने का निर्देश कोरबा कलेक्टर ने दिए है ।