BREAKING : अवैध रेत उत्खनन पर शिकंजा,प्रशासन ने जब्त की 16 ट्रैक्टर, 6 हाईवा और चैन माउंटेन मशीन

- Advertisement -

जांजगीर-चांपा – ब्लैकआउट न्यूज़- प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा है। इस इलाके में लंबे समय से अवैध कारोबार चल रहा था। जिसके बाद लोगों ने अब इन्हें घेर लिया और प्रशासन को इस बात की सूचना दी। फिर प्रशासन की टीम ने 16 ट्रैक्टर, 6 हाईवा और चैन माउंटेन मशीन को जब्त कर लिया है। मामला पामगढ़ जनपद पंचायत के कमरीद गांव का है।

 

- Advertisement -

 

यह भी पढ़ें –BREAKING : क्वार्टर में मिली सड़ी-गली मची सनसनी, अकेले रहता था कर्मचारी…

 

 

जानकारी के मुताबिक, कमरीद गांव में कई दिनों से अवैध रेत उत्खनन हो रहा था। कई बार लोगों ने प्रशासन से शिकायत भी की थी। मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कह जा रहा है कि रेत घाट का ठेका भी खत्म हो चुका है। फिर भी यहां से आए दिन रेत निकाली जा रही थी। इसके बाद गुरुवार के दिन ग्रामीणों ने रेत खनन कर रही गाड़ियों को रोक लिया ।

पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले कई ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भाग निकले हैं।

उधर, प्रशासन को भी इस बात की सूचना दी। जिसके बाद खनिज विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर इन गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। वहीं प्रशासन के पहुंचने की सूचना पाकर कुछ ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जिले में ऐसे 10 से ज्यादा रेत घाट हैं, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।

इस मामले में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर देवरघटा कमरीद रेत घाट में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की गई। हालांकि यहां पहले रेत उत्खनन नहीं हो रहा था। कुछ दिनों पहले ही रेत उत्खनन हुआ है। जहां भी शिकायत मिलेगी, वहां वहां कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -