खम्हरियां – ब्लैकआउट न्यूज – मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता जयंत मनहर की सक्रियता दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। उन्हे पूर्व सांसद मनहर परिवार का बेटा होने का फायदा भी मिल रहा है। जंयत न केवल कांग्रेस पार्टी के गतिविधियों में सक्रिय है वह अपितु विभिन्न समाजों के दुःख-सुख के कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति बनाये हुए हैं
यह भी पढ़ें –झाड़ियों में फंदे पर लटकते मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
पूर्व के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की दौड़ में रहे जो कि अंतिम समय पर ही नहीं मिला जो कि इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदार हो सकतें हैं ऐसा क्षेत्र के जनता का रूझान बता रहा है जंयत मनहर । इसी क्रम में वह आज एक दसगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके इस दौरा पर दौरा कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव रवि श्रीवास साथ है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात का क्रम भी जारी है शिवनाथ और लीलागर दो जल धाराओं का संगम स्थल अमलडीहा पंचायत विधान सभा का अंतिम बूथ मस्तूरी में कांग्रेस परिवार का विशिष्ट कार्यकर्ता जगत राम पटेल के दसगात्र कार्यक्रम की एक झलक पूर्व सांसद
मती कमला देवी मनहर जी और स्व श्री भगत राम मनहर जी का सुपुत्र श्री जयंत मनहर जी मस्तुरी विधान सभा में विधायक पद के लिए कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार के रूप में निमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल हुए।स्व श्री जगत पटेल जी अपने समाज , गांव और पड़ोस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। जहां उनके दसगात्र कार्यक्रम में मौजूद संख्या बल यह बयां कर रहा था
मोहम्मज़ीर हुसैन ब्लैकआउट न्यूज बिलासपुर ब्योरो प्रमुखद न