खैरागढ़. Action Against Rebels छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो चुकी है और उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला 3 दिसंबर तक इवीएम में कैद हो चुका है. इधर दोनों ही पार्टियां चुनावी समीक्षा में लग गई हैं और भितरघात करने वाले बाग़ी कार्यकर्ताओं की सूची बनाने के काम में लग गई हैं.
Action Against Rebels
बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर खैरागढ़ ज़िला कांग्रेस कमेटी बागियों और भितरघातियों को चिन्हांकित कर सूची तैयार की जा रही है जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ज़िले ने बताया की चुनावी भितरघातियों की सूची बनाने में जुटे हुए हैं. ठाकरे का कहना है कि, चुनाव में भितरघात हुआ है और उसकी जांच कर व्यक्तियों को चिह्नांकित किया जाएगा. फिर प्रदेश कांग्रेस में उनके नाम की सूची देकर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Action Against Rebels
इधर भाजपा ने खैरागढ़ जिले में मतदान होने के बाद ही एक बगावती कार्यकर्ता पर निष्कासन की कार्रवाई कर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. भाजपा ज़िला अध्यक्ष घम्मन साहू ने बताया कि, चुनाव में कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी कार्य किया है जिसकी जानकारी संगठन को है. आगामी 23 तारीख को भाजपा की समीक्षा बैठक है, जिसके बाद और भी भितरघातियों पर कार्रवाई भाजपा द्वारा देखने को मिल सकती है.