तखतपुर। नगर में एक विचित्र वारदात सामने आई है. जिसे एक युवक ने अंजाम दिया है. उसने पहले अपनी पत्नी पर चरित्र शंका के चलते हसिये से वार कर घायल कर दिया. उसके बाद खुद फांसी लगाने लगा. उसे फांसी लगाते देख परिजनों ने उसे बचाया और इलाज के लिए दोनों को बिलासपुर लेकर गए. दोनों को बिलासपुर से सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद युवक वहां से भागकर वापस तखतपुर आ गया. रात के अंधेरे में वो एक सूखे कुंए में गिरकर घायल हो गया. इधर परिजन युवक को रातभर खोजते रहे. तो पता चला कि युवक कुएं में गिर गया है. जिसके बाद लोगों ने उसे कुंए से निकालकर फिर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. अब युवक रात के अंधेरे में कुएं में गिरा या फिर नशे की हालत में इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन जब सुबह उसे लोग निकालने पहुंचे तो वो कुएं में आग सेकते हुए नजर आया. वहीं वो बुरी तरह जख्मी भी था. गिरने की वजह से उसके सिर से खून बह रहा था. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
- Advertisement -