बिलासपुर- ब्लैकआउट न्यूज़- अरपा नदी में एक युवती ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने युवती को कुदते देखा तो उसे तत्काल बाहर निकाले और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं युवती ने फिनाइल पीने की बात भी स्वीकार की है।
यह भी पढ़ें – एनटीपीसी सीपत में गांधी जयंती के आयोजन के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का शुभारंभ
सरकंडा थाना पुलिस ने बताया कि 25 वषी्रय युवती जबड़ापारा के रहने वाली है। वह पैदल सरकंडा के नए पुल के पास पहुंची और पुल से अरपा नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से युवती को बाहर निकाला और सिम्स में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि युवती के नदी में छलांग लगाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। युवती का इलाज जारी है, बयान लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।