A touching letter from a father एक चिट्ठी मे पिता का दर्द, मै मरने जा रहा हूं मेरी बच्ची को कोई अपना लेना, रोती बिलखती मिली डेढ़ साल की मासूम

- Advertisement -

रायपुर( ब्लैकआउट न्यूज़)  A touching letter from a father रायपुर में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। बीरगांव के व्यास तालाब के पास खड़ी एक छोटा हाथी गाड़ी में डेढ़ साल की मासूम बच्ची लावारिस हालत में मिली। गाड़ी से आती रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पास पहुंचे, तो देखा कि बच्ची अकेली बैठी है और उसके पास एक चिट्ठी रखी हुई है।

एक बाप की मार्मिक चिठ्ठी A touching letter from a father 

A touching letter from a father 
A touching letter from a father

उस चिट्ठी में लिखा था – “मेरे पास रहने की कोई जगह नहीं है, इसलिए बच्ची को छोड़ रहा हूँ। मैं अब जीना नहीं चाहता, मरने जा रहा हूँ। कृपया इस बच्ची को कोई अपना ले।” इन शब्दों ने वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर दिया।

- Advertisement -

 

स्थिति की गंभीरता देखते हुए बीरगांव नगर निगम के MIC सदस्य इकराम अहमद ने तुरंत बच्ची को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची, बच्ची को अपनी सुरक्षा में लिया और चिट्ठी के आधार पर उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

मौजूद लोग हुए भावुक A touching letter from a father 

A touching letter from a father 
A touching letter from a father

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना न केवल एक मासूम की जिंदगी से जुड़ी है, बल्कि यह समाज में गहरी आर्थिक और मानसिक पीड़ा की भी झलक दिखाती है। फिलहाल बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और पुलिस उसकी देखभाल सुनिश्चित कर रही है।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -