अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे-43 में देर शाम तेज रफ्तार बाइक सवार बैलों के साथ आ रहे एक युवक से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार युवक और एक बैल की मौके पर मौत हो गई। वहीं बैल मालिक युवक की हालत गंभीर है। उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। घटना सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोकोपारा निवासी मुमताज खान (35) रायगढ़ जिले के चरखापारा मवेशी बाजार बैल लेने सोमवार को गया था। देर शाम व दो नग बैल लेकर पैदल घर जा रहा था। देर शाम वह गुतुरमा पहुंचा था।
बाइक की टक्कर से बैल की मौके पर ही मौत
नेशनल हाईवे 43 में एक तेज रफ्तार बाइक ने मुमताज से टकराते हुए बैल से जा टकराया। बाइक की टक्कर से बैल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुमताज सहित सहित बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक सवार युवक ने दम तोड़ा
हादसे की सूचना पर दोनों घायलों को 112 वाहन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल बाइक सवार आह्वान किंडो (19) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मुमताज खान को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। मृत आह्वान किंडो गाड़ाबहरी उलकिया का निवासी था, वह देर शाम घर लौट रहा था। घायल मुमताज की हालत नाजुक बनी हुई है।