A herd of 12 elephants reached Balco : बालको के करीब पंहुचा 12 हाथियों का झुण्ड, कॉफी पॉइंट जाने वाले रहें सावधान

- Advertisement -

कोरबा/बालको (संतोष कुमार सारथी) A herd of 12 elephants reached Balco बालको वन परिक्षेत्र में 12 हाथियों की मौजूदगी से वन विभाग सतर्क हो गया है कॉफी प्वाइंट मुख्य मार्ग के करीब हाथियों का मूमेंट जारी है कॉफी पॉइंट पिकनिक मनाने जा रहे लोगों को वन विभाग सतर्क कर रहा है.

A herd of 12 elephants reached Balco

A herd of 12 elephants reached Balco

- Advertisement -

राजधानी से जनता तक कोरबा| कोरबा वनमण्डल के बालको वन परिक्षेत्र में 12 हाथियों के दल की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वन विभाग हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। कॉफी प्वाइंट मुख्य मार्ग को पिकनिक मनाने वाले लोगों को अस्थाई रूप से वापस लौटाते हुए लोगो से अनावश्यक उक्त मार्ग का प्रयोग करने से बचने की सलाह वन विभाग दे रहा है।

A herd of 12 elephants reached Balco

 

मंगलवार की सुबह 12 हाथियों का दल विचरण करते हुए गहनिया परिसर में मौजूद हैं, वन विभाग हाथियों की मॉनिटरिंग करने के साथ ही आसपास के ग्रामों में मुनादी कराई गई हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों एवं पर्यटकों से उक्त क्षेत्र में आवाजाही करने के दौरान सतर्क रहने की अपील लोगो से की है।

A herd of 12 elephants reached Balco

A herd of 12 elephants reached Balco

वन विभाग ने ऐतिहात बरतते हुए कॉफी प्वाइंट जाने वाले मुख्य मार्ग में वन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती कर दी हैं, पिकनिक मनाने जा रहे लोगों को हाथियों के मौजूदगी के कारण बालको नगर फॉरेस्ट बैरियर से फिलहाल अस्थाई रूप से वापस लौटा दिया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -