कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Played on CG SIR : बिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी मुसलमान के नाम काटने का खेला शुरू हो गया कोरबा विधानसभा में सुंयोजित ढंग से 1566 लोगों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई गई जिसमें 1500 सिर्फ मुसलमान ही है मामले में खास बात यह है की आपत्ति कर्ता ने खुद कोरबा कोतवाली पहुंचकर FIR दर्ज कराया जिसमें कहा गया है कि मेरे नाम का दुरुपयोग कर आपत्ति दर्ज कराया गया है जबकि मैंने किसी के खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है इससे यह तो स्पष्ट हो गया की एक वर्ग विशेष को मतदाता सूची से बाहर करने का सुनियोजित षडयंत्र किया गया है.
बताते चलें की SIR 2026 का सर्वे काम कार्य पूर्ण होने के बाद दावा आपत्ति के लिए समय का निर्धारण किया गया था इस बीच कोरबा विधानसभा में ही 1566 लोगों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई गई जिसमें 15 00 मुस्लिम समुदाय से आते हैं यह लगभग ऐसे लोग हैं जिनका दस्तावेज भी पूर्ण है 2003 के SIR मे नाम दर्ज है वही अन्य दस्तावेज भी BLO के समक्ष किए गए लेकिन उसके बाद भी आपत्ति दर्ज करवा कर नाम को विलोपित करवाया गया.
Played on CG SIR

इस संबंध में अनेक लोगों ने BLO से संपर्क किया तो BLO ने स्पष्ट कहा कि हमने सभी दस्तावेज जमा कर दिया है और कहीं इस तरह की कोई बात नहीं है इसके बावजूद चुनाव आयोग द्वारा 55 पेज का एक बैंच नाम विलोपित करने का जारी किया गया है इससे मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया है निकट भविष्य में मुस्लिम समाज किसी बड़े आंदोलन की तैयारी में जुड़ गया है.
बताते चले कि इस संबंध में मुस्लिम समाज का एक डेलिगेशन जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यह कोई फाइनल लिस्ट नहीं है बल्कि जो आपत्ति लगी है या वह सूची है BLO इसकी जांच करेंगे उसके बाद ही नाम काटे जाने का प्रस्ताव आता है तब इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
पांच लोगों ने कोतवाली में कराई रिपोर्ट Played on CG SIR

कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में निवासरत मुस्लिम समुदाय के 1566 मतदाताओं का नाम विलोपित करने के लिए फर्जी तरीके से भरे गए आवेदन और विलोपन नाम की सूची वायरल होने के बाद से हड़कम्प मचा हुआ है। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम का दुरुपयोग करते हुए अज्ञात लोगों ने कई कारण बता कर नाम विलोपित करने का आवेदन भरा है जिससे फील्ड में काम करने वाले कई BLO भयभीत हैं वहीं सामुदाय विशेष के मतदाताओं में चिंता और आक्रोश व्याप्त है। जिनके नाम से आवेदन किए गए हैं, उन्होंने फर्जी लोगों द्वारा जमा किए गए आवेदनों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।
कथित आपत्ति कर्ताओ ने कहा है कि हमारे नाम का दुरूपयोग कर फर्जी आवेदन दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता भागेन्द्र सोनी, शंकर तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, राजेश कुमार विश्वकर्मा, मो. यासिन ने कोतवाली में की गई शिकायत में कहा है कि- हमें ज्ञात हुआ है कि किसी अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा हमारे नाम और हस्ताक्षर का फर्जी इस्तेमाल करते हुए एक आवेदन निर्वाचन विभाग / संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। उस फर्जी आवेदन में कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने की मांग की गई है। निवेदन है कि उपर्युक्त फर्जी आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु सूचनार्थ प्रेषित है।
मुस्लिम समाज का मौन जुलूस Played on CG SIR

इस संबंध में मुस्लिम जमात में आगामी दिनों में घंटाघर चौक से कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसके अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकल पाता है तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है




