कोरबा (संतोष कुमार सारथी) KORBA BREAKING कोरबा में ठेका श्रमिक की करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया , आनन में जब उपचार हेतु अस्पताल लेजाया गया , जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
KORBA BREAKING

मृतक का नाम सुदर्शन सिंह उर्फ कालू पिता का नाम स्वर्गीय करतार सिंह (35) पता अटल आवास शारदा विहार का रहने वाला था , जो साईं गोविंद कंपनी में राताखार के ठेका कंपनी में कार्यरत था , जहां ठेकेदार ने अपने निजी काम से श्रमिक को अपने घर भेजा था। परिजनों ने पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही बताई हैं, उन्होंने बताया कि हमें जानकारी मिली कि सुखदर्शन विद्युत तार के करेंट की चपेट में आगया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। बहरहाल पूरे मामले में शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है, पुलिस की जांच जारी हैं।




