कोरबा – बालको (संतोष कुमार सारथी)Korba Breaking बालको थाना अंतर्गत पिकनिक स्पॉट परसा खोला हमेशा हादसों का गवाह बनता रहा है। दिवाली के दिन भी एक परिवार के घर मातम पसर गया । जब उनका होनहार पुत्र बालको परसा खोला पिकनिक स्पॉट में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था और गहरे पानी मे जाने से डूब गया । युवक अपने दोस्तों के साथ उड़ीसा के रायगढ़ा से कोरबा पहुंचा हुआ था।
