Chhattisgarh Jashne Urs बाबा सय्यद इंसान अली का सालाना उर्स 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक, इस वर्ष भी जमजम गेस्ट हॉउस मे रहेगा दौराने उर्स आम लंगर

- Advertisement -

लूतरा/(ब्लैकआउट न्यूज़)Chhattisgarh Jashne Urs बाबा सय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह का 67 वाँ उर्स बड़ी शानो शौकत से मनाने का निर्णय इंतजामिया कमेटी ने लिया है कार्यक्रम के मुताबित 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे परचम कुशाई के साथ उर्स का आगाज होगा 10 अक्टूबर को शाही संदल पेश किया जायेगा

वहीं अजीमुसान जलसे का एहतेमाम रात 9 बजे से किया गया है जिसमे सय्यद अमीनुल कादरी साहब क़िबला मालेगांव महाराष्ट्र सिरकत करेंगे.11 अक्टूबर को महारष्ट्र के नामचीन कव्वाल अज़ीज़ नाज़ा एवं दिलशाद इरशाद कादरी का अजुमुसान कव्वाली का एहतेमाम किया गया है.

- Advertisement -

Chhattisgarh Jashne Urs 

Chhattisgarh Jashne Urs 
Chhattisgarh Jashne Urs

12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कुल की फातेहा होगी जिसमे किछोछा शरीफ से सय्यद मोहम्मद सलमान अशरफ साहब क़िबला की सदारत मे कुल की फातेहा अपने तय समय पर होगी इसके साथ ही उर्स का समापन होगा.

20 सालों से अधिक समय से जमजम गेस्ट हॉउस मे चलता है निशुल्क लंगर Chhattisgarh Jashne Urs 

Chhattisgarh Jashne Urs 
Mo arif seth

जमजम गेस्ट हॉउस के संचालक मो आरिफ सेठ ने बताया की मे मरहूम वालिदे बुजुर्गवार हाजी अमीन सेठ ने 20 बरस से भी अधिक समय पूर्व लंगर की शुरुआत की थी चुंकि उस समय उर्स मे आये जायरीनो को खाने की बड़ी समस्या थी चुंकि होटल बहुत कम हुआ करते थे यही वजह थी की मेरे वालिद ने यह प्रण लिया था की बाबा सरकार के मेहमान भूखे नहीं रहेंगे और बाबा सरकार के हुक्म से आम लंगर का एहतेमाम हो रहा है

 

और आगे भी इंशाअल्लाह होता रहेगा यह लंगर सुबह से रात तक चालू रहता है. आरिफ सेठ ने यह भी बताया की इंतजामिया कमेटी का लंगर भी 24 घंटे चालू रहता है और वहां भी जायरीनो के लिए माकूल इन्तेजाम रहता है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -