Doctor molested nurse in medical college कोरबा के आयुष चिकित्सक डॉ. अमित मिश्रा के खिलाफ छेड़ छाड़ का मामला दर्ज, नर्स ने लगाया गंभीर आरोप

- Advertisement -

कोरबा। Doctor molested nurse in medical college कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सा के अधीन कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. अमित मिश्रा पर यहां की एक महिला स्टाफ ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। डॉ. मिश्रा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Doctor molested nurse in medical college

Doctor molested nurse in medical college
प्रतिकात्मक तस्वीर

मामला संवेदनशील है किंतु महिला संबंधी अपराध होने के कारण पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और विभिन्न तथ्यों और पहलुओं पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आयुष विभाग में ही कार्यरत उक्त युवती बतौर नर्स सेवारत है और उसका आरोप है कि डॉ.अमित मिश्रा ने उसकी तबीयत जानने और तबीयत खराब होने के नाम पर जबरन जांच के बहाने छेड़छाड़ को अंजाम दिया।

- Advertisement -

पहले भी मिल चुकी है शिकायत Doctor molested nurse in medical college

Doctor molested nurse in medical college
प्रतिकात्मक तस्वीर

बतादे की डॉ मिश्रा के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायत मिल चुकी है लेकिन साक्ष्य के आभाव मे पत्रकार ने समाचार छापना उचित समझा और पीड़िता ने लोकलाज के दार से थाने नहीं पहुंची अन्यथा मामला तो पहले दर्ज हो जाता.

प्रकरण में सिविल लाइन थाना रामपुर में आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। प्रकरण में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. के के सहारे द्वारा भी जांच किए जाने की बात कही गई है। विभाग की जांच के साथ-साथ पुलिस की अपनी अलग जांच इस मामले में शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -