कोरबा। land fraud in korba जिले के पोड़ी-उपरोड़ा तहसील में सरकारी जमीन पर बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। अधिकारियों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लालपुर गांव (प.नं. 20, राजस्व ग्राम कोरबी) की करीब 13.629 एकड़ भूमि को कुछ व्यक्तियों ने हेराफेरी कर अपने नाम पर दर्ज करा लिया और बैंकों से ऋण लेने के लिए गिरवी रख दिया।
land fraud in korba

जानकारी के अनुसार, खसरा नंबर 89/82, 89/83, 89/84 और 89/85 कुल 9.0340 एकड़ भूमि सरकारी रिकार्ड में दर्ज है। लेकिन इस भूमि को गलत तरीके से निजी व्यक्तियों के नाम पर दर्ज कर Axis Bank दुर्ग और IDFC First Bank बेमेतरा शाखा में बंधक बनाया गया है।
land fraud in korba
इसी तरह, ग्राम घुचापुर (प.नं. 20, कोरबी तहसील पोड़ी-उपरोड़ा) के खसरा नंबर 206/1 और 208/12 की कुल 4.595 एकड़ भूमि भी हेराफेरी से निजी नाम पर दर्ज कर बैंक में गिरवी रखी गई।
land fraud in korba
रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित व्यक्तियों ने फर्जीवाड़ा कर सरकारी भूमि को अपने नाम दर्ज कराया और उससे लाभ उठाने की कोशिश की। यह गंभीर आपराधिक कृत्य है, जिसके लिए राजस्व अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराने की अनुशंसा की है।