कोरबा| Grand Celebration of JCI जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा 15 सितम्बर की शाम होटल ऑरा गोल्ड में जेसीआई वीक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया गया जिसके अंतर्गत अवॉर्ड नाइट, गेम्स एवं रैम्प वॉक का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में आतिशबाजी, गाजे-बाजे व नाच के साथ अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल एवं फर्स्ट लेडी ऑफ़ लोम जेसीरेट माधुरी अग्रवाल की जेसीआई बरात निकाली गयी|
तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम से हुआ जिसमें जेसीआई वीक के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे बताया गया एवं जेसीआई वीक के विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
Grand Celebration of JCI

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व-अध्यक्ष जेसी एस.के. सिल्ला, जिन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, “आज के युवा केवल अपने करियर तक सीमित नहीं हैं, वे समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं और जेसीआई उन्हें नेतृत्व और सेवा का अवसर प्रदान करती हैं।”
Grand Celebration of JCI

विशिष्ट अतिथि पूर्व-अध्यक्ष जेसी आनंद रैकवार ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और युवा नेतृत्व को भविष्य की ताकत बताया। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक भाग रहा फैशन शो रैम्प वॉक, जिसमें प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास, स्टाइल और क्रिएटिविटी का बेहतरीन प्रदर्शन किया, साथ ही गेम्स भी खेले गए| इस दौरान जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष-गण, जेसीआई लीजेंड से अध्यक्ष शिवशंकर अग्रवाल, कार्यक्रम-निदेशक प्रतीक अग्रवाल, जेसी वीक समन्वयक हर्ष गुप्ता, जेसीरेट अध्यक्षा सीए आयुषी अग्रवाल, जेसीलेट बच्चे सहित पूरा जेसीआई परिवार उपस्थित रहे।