Case filed against officials and 4 contractors तत्कालीन सहायक आयुक्त माया वारियर फिर चर्चा मे, अधिकारीयों और 4 ठेकेदारों के खिलाफ FIR दर्ज, 80 लाख के हेरेफेरी का मामला

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Case filed against officials and 4 contractors आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त फिर चर्चा में है 80 लाख के घोटाले के मामले में माया वारियर सहित डाटा एंट्री ऑपरेटर अभियंता एवं चार ठेकेदारों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है मामला आदिवासी छात्रावास में रिनोवेशन से जुड़ा हुआ है जिसमें 80 लाख रुपए की हेरा फेरी का मामला सामने आया, जिला पंचायत सीईओ की जांच में पाए गए भ्रष्टाचार के मामले में तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है माया वॉरियर की मुश्किलें कम होने की वजह बढ़ती ही जा रही है.

Case filed against officials and 4 contractors

Case filed against officials and 4 contractors
Case filed against officials and 4 contractors

संविधान के अनुच्छेद 275(1) के तहत् वर्ष 2021-22 में विभागीय छात्रावास/आश्रमों में निर्माण, नवीनीकरण का कार्य कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा के द्वारा कराया गया छात्रावास/ आश्रमों में लघु निर्माण, नवीनीकरण से संबंधित निविदा अभिलेख, कार्य आदेश प्राक्कलन, तकन स्वीकृति, माप पुस्तिका देयक व्हाउचर से संबंधित मूलनस्ती एवं अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। जिसकी जांच कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्षता की गई है।

- Advertisement -

Case filed against officials and 4 contractors

Case filed against officials and 4 contractors
Case filed against officials and 4 contractors

संविधान के अनुच्छेद अंतर्गत छात्रावास/आश्रमों में लधुनिर्माण / रेनोवेशन के कार्यों से संब निविदा अभिलेख, कार्य आदेश, प्राक्कलन, माप पुस्तिका, देयक व्हाउचर, मूल नस्ती एवं अन्य अभिलेख कार्याल उपलब्ध नहीं होने के संबंध में जांच समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया है, कि इस संबंध में पुलिस थाने में FIR दर्ज किया जावे । छात्रावास / आश्रमों में लधुनिर्माण / रेनोवेशन के कार्य निम्नानुसार 04 फर्मों के द्वारा कराया गया

Case filed against officials and 4 contractors

Case filed against officials and 4 contractors
Case filed against officials and 4 contractors

1 में. श्री साई ट्रेडर्स पालीवाल बुक डिपों, श्री बालाजी मंदिर रोड, आई.टी.आई. रामपुर, कोरबा

73 लाख 28 हजार भुगतान हुआ 3295468.00 कार्य चालू ही नहीं हुआ

2 में. श्री साई कृपा बिल्डर्स मंगल भवन, बाजार चौक, छुरी, जिला-कोरबा,1करोड़ 14 लाख
भुगतान हुआ 7901719.00
कार्य चालू ही नहीं हुआ अप्रारंभ

3 में. एस.एस.ए. कंस्ट्रक्शन, मेनरोड चैतमा, साजाबहरी जिला-कोरबा

49 लाख भुकतान हुआ 4336750.00

कार्य प्राम्भ ही नहीं हुआ

 

4 में. बालाजी इन्फ्रास्ट्रक्चर, वार्ड नं. 06, जायसवाल हाउस, राजीव नगर कटघोरा
1करोड़ 47 लाख भुगतान हुआ 13561967.00

उक्त फर्मों को दिये गये कार्यादेश में से 04 कार्य जिसकी कुल राशि रू. 48-00 लाख का कार्य संब फर्म के द्वारा प्रारंभ नहीं कराये जाने के फलस्वरूप जांच समिति के द्वारा उक्त कार्यों को निरस्त करने का निर्णय गया ।

जाच समिति के द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार उक्त फर्मों के द्वारा कराये गये कार्यों का तकनिकी अमले का टीम गठित कर कार्यों का स्थल निरीक्षण कराया गया। स्थल निरीक्षण के उपरांत संबंधित फर्म द्वारा व कराये गये कुछ कार्य की स्वीकृत राशि (अनुबंध राशि) से कम का कार्य कराया जाना मौके पर पाया गया। अभियंत निरीक्षण उपरांत लगभग अनुमानित राशि रू. 80.00 लाख का कार्य नहीं होना पाया गया है। संबंधित ठेकेदारो अनुबंध राशि के अनुसार पुनः कार्य कराये जाने के लिये एक माह का समय दिये गये थे जिस पर ठेकेदारों के अपनी सहमति दी गई थी, किन्तु आज पर्यन्त ठेकेदारों के द्वारा कार्य नहीं कराया गया है।

उक्त प्रकरण में मुख्य रूप से श्रीमती माया वारियर तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा, श्री अजीत कुमार तिग्गा तत्कालीन, सहायक अभियंता आदिवासी विकास कोरबा एवं श्री राकेश वर्मा तत्कालीन उप अभियंता लोक निर्माण विभाग (संलग्न आदिवासी विकास) कोरबा के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता एवं विधि संगत कार्यवाही के लिये विभागीय जांच संस्थित करने हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

 

संबंधित ठेकेदारों मेंसर्स श्री साई ट्रेडर्स पालीवाल बुक डिपों, श्री बालाजी मंदिर रोड, आई.टी.आई. रामपुर, कोरबा मेंसर्स श्री साई कृपा बिल्डर्स मंगल भवन, बाजार चौक, छुरी, जिला-कोरबा, छ.ग., मेंसर्स एस.एस.ए. कंस्ट्रक्शन, मेनरोड चैतमा, साजाबहरी जिला-कोरबा एवं मेंसर्स बालाजी इन्फ्रास्ट्रक्चर, वार्ड नं. 06, जायसवाल हाउस, राजीव नगर कटघोरा एवं पकरण में संलिप्त श्री कुश कुमार देवांगन डाटा एण्ट्री आपरेटर आदिवासी विकास कोरबा के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (F.I.R) दर्ज कराई गई है।

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -