बिलासपुर( ब्लैकआउट न्यूज़) Organizing health camps रमजानी बाबा सामुदायिक भवन तालापारा में आज आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 250 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। तालापारा की पार्षद श्रीमती असगरी बेगम तथा पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन(छोटे पार्षद) की पहल पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने आज निशुल्क जांच शिविर में अपनी सेवाएं दी जिसमें हृदय की जांच, दांतों की जांच ,आंखों की जांच , मांसपेशियों तथा हड्डियों का परीक्षण,बच्चों के लिए निशुल्क ओपीडी परामर्श एवं ब्लड टेस्ट किया गया ।
Organizing health camps

साथ ही पैरों एवं मांसपेशियों तथा विभिन्न रोगों के निवारण हेतु यहां पर डॉक्टर उपलब्ध थे । आज डॉक्टर समर्थ शर्मा ,डॉक्टर श्रीकांत गिरी, डॉक्टर आरके कश्यप ,डॉक्टर ज्योति आचार्य कश्यप, डॉक्टर विशाल चौधरी ने यहां पर मरीजों का परीक्षण किया एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए मार्गदर्शन दिया। डा समर्थ शर्मा और श्रीकांत गिरी ने बताया कि आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नगर के 250 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और निशुल्क दवा प्राप्त किया.
