कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) KORBA BREAKING नगर पालिका निगम कोरबा के सभी इंजीनियर पीयूष राजपूत ने सफाई कर्मी धर्मेंद्र कलसे के साथ जाति का गाली-गलौज के मामले में सफाई कर्मियों ने सफाई व्यवस्था ठप करने की धमकी के बाद उसे राजपूत में आज सभी सफाई कर्मियों के सामने माफी मांग कर मामले का पटाक्षेप किया.
KORBA BREAKING
बता दे की कोरबा जिले में एक सफाईकर्मी ने कथित तौर पर जातिगत गाली-गलौज का शिकार होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। करन कलशे (28), पिता मेवालाल कलशे, निवासी प्रगति नगर दर्री डेम के नीचे, कोरबा, ने आज कोतवाली थाना में एक आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने पीयूष राजपूत नामक व्यक्ति पर उन्हें जातिसूचक गालियाँ देने और अपमानित करने का आरोप लगाया था.
KORBA BREAKING

करन कलशे ने अपने आवेदन में बताया कि वे ठेकेदार बरून गोस्वामी के अधीन सफाई का कार्य करते हैं। आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को जब वे बजरंग टाकीज़ के पास अपना दैनिक कार्य कर रहे थे, तभी पीयूष राजपूत अपनी गाड़ी से उनके पास आए। कलशे के अनुसार, राजपूत ने उनसे “यहाँ का कचरा उठाओ” कहा, जिसके बाद वे अपना कार्य करने लगे।
शिकायत में आगे कहा गया है कि पीयूष राजपूत अचानक उनसे अकड़ कर बात करने लगे। जब करन कलशे ने उनसे पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं और आश्वासन दिया कि वे काम कर देंगे, तो राजपूत कथित तौर पर जातिगत गाली-गलौज पर उतर आए। कलशे के बयान के अनुसार, राजपूत ने उन्हें “नीच जाति के माँ की गाली देते हुवे तुम मुझसे बहस करोगे तुम्हारी औकात क्या है” जैसे अपशब्द कहे और मां-बहन की गालियाँ भी दीं। उन्होंने करन कलशे के कार्य से संबंधित भी गंदी-गंदी गालियाँ दीं।कलसे ने आवेदन देकर शख्त कार्यवाही की मांग की.
KORBA BREAKING

इसके बाद भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर कुशल वर्षा ने मामले में सभी सफाई कर्मियों की बैठक बुलाकर निर्णय लिया गया कि जब तक सब इंजीनियर माफी नहीं मांगेगा तब तक सफाई कार्य बंद रखा जाएगा इस पर सभी इंजीनियर ने सफाई ठेकेदार वरुण गोस्वामी की माध्यस्ता में सभी सफाई कर्मियों के समक्ष पुराने बस स्टैंड में माफी मांगी.

तब जाकर सफाई कार्य शुरू हो पाया इससे एक बात पर स्पष्ट होगी नगर निगम का सब इंजीनियर होने के नाते सफाई कर्मियों को दबाने और हिन् दृष्टि से देखने वाले पीयूष राजपूत की अकड़ धरी की धरी रह गई और अंततः सफाई कर्मियों के आगे उन्हें नतमस्तक होना पड़ा.