कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़) korba accident 2 died गुरुवार रात 10 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आईटीआई चौक से बुधवारी चौक जाने वाली मुख्य सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे को अंजाम देने वाला स्विफ्ट कार क्रमांक CG12 BE2806 का चालक राहुल यादव, जो नशे की हालत में और तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और 110 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
korba accident 2 died

गुरुवार, 03 जून की रात को हुई इस भीषण घटना ने पूरे कोरबा शहर को झकझोर कर रख दिया है। नशे में धुत कार चालक राहुल यादव ने पहले आईटीआई चौक से कुछ आगे एक टीवीएस चैम्प और एक यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद, उसने नियंत्रण खो दिया और एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। फिर भी उसकी कार की रफ्तार कम नहीं हुई और उसने विपरीत दिशा से आ रही एक और मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसे वह करीब 100-150 मीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान मोटरसाइकिल में सवार एक मासूम बच्ची भी लापता हो गई थी, जिसकी तलाश जारी थी। हादसे में तीन मोटरसाइकिल वाहन भी पूरी तरह छतिग्रस्त हो थे।
korba accident 2 died

हादसे के बाद, आक्रोशित भीड़ ने कार चालक राहुल यादव की जमकर पिटाई की, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से दो लोगों की इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई है। मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
korba accident 2 died
कोरबा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सूत्रों की माने तो आरोपी चालक राहुल यादव, जो पहले से ही हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और धारा 110 गंभीर धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं गैर-जमानती हैं और इनमें दोषी पाए जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद लापता हुई बच्ची भी सकुसल मिल गई है और इस मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार के खतरों को उजागर किया है, और पुलिस प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है।