कोरबा/बांकीमोंगरा(विमल सिंह}Action by the forest department बांकीमोंगरा बॉस बड़ी के पीछे की वन भूमि को वन विभाग ने कब्ज़ा मुक्त कराया गया सुबह सुबह वन अमला बुलडोजर लेकर बांस बड़ी के पीछे पंहुचा है चिन्हित लोगों के बेजा कब्ज़ा को तोडना शुरू कर दिया हालाँकि वन अमले को बेजाकब्जा धारियों का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन वन अमला अपना काम करता रहा.
8 लोगों को दिया गया था शार्ट नोटस Action by the forest department
बाटडे की वन विभाग ने बेजा कब्ज़ा धारियों को छंहित कर 29 मई को खली करने का नोटिश दिया था लेकिन बेजाकब्जा धारियों ने नोट्स को हलके में ले लिया यही वजह है की आज वन विभाग की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची और बेजाकब्जा धारियों को वहां से हटाया.