कोरबा Huge fire in Korba yard (ब्लैकआउट न्यूज़)कोरबा के रिसदी स्थित केसीएन कंपनी के यार्ड में भीषण आग लग गई। आग में दो चारपहिया वाहन और कई बाइक जल गईं। आग कंपनी यार्ड से लगी वन विभाग की नर्सरी तक फैल गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही नगर सेना की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Huge fire in Korba yard
जानकारी के मुताबिक, आग यार्ड के पीछे स्थित वन विभाग के जंगल से शुरू हुई। वहां से फैलते हुए यह दीवार के रास्ते यार्ड में खड़ी गाड़ियों तक पहुंच गई।तीन दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई
आग से लाखों का नुकसान Huge fire in Korba yard
केसीएन कंपनी के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जंगल में आग लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची और न ही समय पर आग पर काबू पाया गया।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा Huge fire in Korba yard
नगर सेवा के प्रभारी पी बी सिदार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे खुद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। यार्ड में खड़ी गाड़ियों के अलावा टायर भी आग की चपेट में आ गए। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है।