death, suspected murder माँ की लाश के पास 6 माह की बच्ची रो रही थी,2 साल के बेटे को लेकर पिता नादारत,घर मे बाहर से लगा था ताला, हत्या की आशंका

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैक आउट न्यूज़) death, suspected murder कोरबा के रामसागरपारा स्थित एक मकान में महिला की संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी वही घटना के बाद से ही पति 2 साल के बेटे को लेकर फरार बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

death, suspected murder

death, suspected murder
death, suspected murder

बतादे की कुछ घंटे पहले जिस घर में जन्मदिन की खुशियां बिखरी थीं, वहीं आज मातम पसर गया है। शहर के दर्री रोड रामसागरपारा में स्थित एक मकान में बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस में इसकी सूचना दी पुलिस ने जब दरवाजा खोल कर देखा तो महिला की लाश पड़ी थी वही है मां की बच्ची बिलख कर रो रही थी पति 2 साल के बेटे को लेकर फरार बताया जा रहा है.

- Advertisement -

death, suspected murder

death, suspected murder
death, suspected murder

मौके की हालत को देखकर ऐसा लग रहा है की पति ने पत्नी की हत्या कर 2 साल के बेटे को लेकर फरार हो गया है यह आशंका इसलिए भी बलवती होती है की सुबह पति-पत्नी में जोरदार झगड़ा की आवाज़ बाहर तक सुनाई दे रही थी उसके बाद पति मकान को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी और फरार हो गया.

death, suspected murder

 

मृतका दुर्गा राजपूत अपनी मां के साथ यहां निवास कर रही थी। करीब 2 साल पहले उसने बिलासपुर जिले के अचानकमार निवासी राजकुमार के साथ सोशल मीडिया में प्रेम संबंध बढ़ने के बाद विवाह रचाया था। विवाह के बाद से राजकुमार रामसागर पारा में अपने ससुराल में ही सास और पत्नी के साथ रह रहा था। इनके दो बच्चे हैं जिनमें से एक लगभग 2 साल का पुत्र और 6 माह पूर्व ही जन्म ली हुई पुत्री शामिल है।

death, suspected murder

आज सुबह करीब 10 बजे दुर्गा की मां जो कि मालती किन्नर की टीम में गाने-बजाने का काम करती है, अपने काम पर निकल गई थी और घर पर बेटी-दामाद व उसके दो बच्चे रह गए थे। दोपहर करीब 2:15 बजे जब माँ घर लौटी तो दरवाजे पर ताला बंद था लेकिन भीतर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। किसी अनहोनी की आशंका पर मॉं ने आसपास के लोगों को सूचना दी और ताला तोड़कर जब लोग भीतर घुसे तो नजारा देखकर दंग रह गए।

 

दुर्गा जमीन पर बेसुध पड़ी थी और मासूम बच्ची बिस्तर पर रो रही थी। दुर्गा की सांस उखड़ चुकी थी। आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। करीब सवा 3 बजे कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक जांच पड़ताल प्रारंभ की।

घर से मृतका का पति राजकुमार और 2 साल का पुत्र गायब मिले। राजकुमार के गायब हो जाने से इतना तो स्पष्ट हो चुका है कि उसी ने गला घोट कर दुर्गा की जान ली और चूंकि 2 साल के मासूम पुत्र ने यह सारा घटनाक्रम अपने आंखों से देखा, इसलिए उसे भी अपने साथ ले गया है। राजकुमार अपने साथ पत्नी दुर्गा का मोबाइल को भी ले गया है। मोबाइल का लास्ट लोकेशन शारदा विहार बताया गया है और उसके बाद से बंद है।

ऑटो से सेठ की दुकान गया, फिर बस स्टैंड आया
स्थानीय जागरूक लोगों ने इसके बारे में अपने स्तर पर पता किया तो जानकारी मिली कि राजकुमार, शारदा बिहार में एक सेठ के यहां काम करता था। वह ऑटो पर सवार होकर अपने सेठ के पास गया और वहां से कुछ पैसे लिए और फिर बस स्टैंड जाकर वहां से किसी साधन के माध्यम से कहीं चला गया। इस पूरे समय उसका 2 साल का पुत्र भी साथ में ही देखा गया।

बताया गया कि कल 12 अप्रैल को दुर्गा का जन्मदिन था, देर रात तक जन्मदिन की खुशियां मनाई गई। घर पर डीजे भी बज रहा था। आज सुबह भी जन्मदिन की खुशी का माहौल था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -