कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़)KORBA BREAKING कोरबा नगर पालिका निगम के नवनिर्वाचित सभापति वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद नूतन सिंह ठाकुर को भाजपा हाई कमान ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने संबंधित समाचार विभिन्न समाचार पोर्टल में प्रसारित किया गया है.
KORBA BREAKING

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा से निष्कासन का समाचार विभिन्न मीडिया के माध्यम से मिला है पार्टी की तरफ से ना ही कोई निष्कासन पत्र आया है और ना ही कोई नोटिस अगर पार्टी मुझे नोटिस देती तो मैं यह जरूर बताता की हितानंद अग्रवाल जो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी घोषित थे को पार्षदों ने क्यों पसंद नहीं किया क्यों उसके खिलाफ बगावत हुई.
KORBA BREAKING
नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं भाजपा का छोटा कार्यकर्ता हूं और रहूंगा 33 भाजपा पार्षदों ने सभापति के लिए मुझे जनादेश दिया है सभापति के रूप में निगम के 67 पार्षदों के हितों की रक्षा करने कोरबा शहर के चौतरफ़ा विकास करने तथा नियमों के अनुसार निगम को चलाने का दायित्व पूरी निष्ठा से पूरा करता रहूंगा.