Blast at St. Vincent Pallotti School सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल मे ब्लास्ट,छात्रा झूलसी इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

- Advertisement -

Blast at St. Vincent Pallotti School

बिलासपुर। Blast at St. Vincent Pallotti School शहर के मंगला चौक स्थित सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार को ब्लास्ट हो गया। इस घटना में कक्षा 4 की एक छात्रा बुरी तरह से झुलस गई। छात्रा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी इलाज चल रही है।

- Advertisement -

Blast at St. Vincent Pallotti School

Blast at St. Vincent Pallotti School 
Blast at St. Vincent Pallotti School

मंगला चौक स्थित सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार को रोज की तरह बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। कुछ क्लासों में परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक 4थीं क्लास की 10 वर्षीय बच्ची वॉशरूम गई। वॉशरूम का उपयोग करने के बाद बच्ची ने फ्लैश का बटन पुश किया और ब्लास्ट हो गया। इसके साथ अंदर से बच्ची बचाओ…, बचाओ…. चिल्लाने लगी।

Blast at St. Vincent Pallotti School 

Blast at St. Vincent Pallotti School 
Blast at St. Vincent Pallotti School

इस आवाज को सुनते ही स्कूल में पदस्थ आया और अन्य स्टाफ वॉशरूम की तरफ भागे। लेकिन वॉशरूम अंदर से बंद था और बच्ची अंदर से चिल्ला रही थी। स्कूल में कोहराम मच गया और अफरा – तफरी मच गई। किसी ने दरवाजा का ऊपरी हिस्सा तोड़ा फिर दरवाजा खोलकर बच्ची को बाहर निकाला गया। लेकिन बच्ची का पैर, पीठ और बाल झुलस चुका था। आनन फानन में बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बच्ची के अभिभावकों को भी सूचना देकर बुलाया गया। फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है।

 

बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सिल्वर रंग की 1 पैकिंग सामग्री बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कोई रासायनिक पदार्थ इसमें रखा गया था। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पदार्थ संभवतः लैब में उपयोग होने वाला कोई केमिकल हो सकता है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह किसी की साजिश थी या किसी छात्र की शरारत है।

 

बताया जा रहा है कि किसी ने लैब से सोडियम निकलकर एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टॉयलेट पर रख दिया था। जैसे ही बच्ची ने टायलेट का फ्लश दबाया तो पानी के संपर्क में आते ही सोडियम रिएक्ट हुआ और जोरदार धमाका हो गया।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -