HELTH DESK : benefits of molasses गुड़ में कई पोषक तत्व होते हैं और यह सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. गुड़ खाने से कई तरह की समस्याओं में आराम मिलता है. गुड़ खाने के फ़ायदे ब्लड प्रेशर से लेकर पाचन तंत्र को मजबूत करने सहित गुड़ अनेक फायदे है बस यह जानना जरुरी है की गुड़ कैसे खाये ताकि उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके.
गुड़ खाने के फायदे : benefits of molasses
गुड़ में आयरन, मैग्नीशियम, और पोटैशियम होता है जो हड्डियों, मांसपेशियों, और खून को स्वस्थ रखता है.
गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो शरीर को फ़्री रेडिकल्स और संक्रमण से बचाता है.
गुड़ खाने से पाचन तंत्र मज़बूत होता है और कब्ज़, गैस, और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
गुड़ खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.
गुड़ में मौजूद पोटैशियम शरीर के वज़न को कम करने में मदद करता है.
गुड़ खाने से शरीर में गर्मी पैदा होती है जिससे फ़्लू से लड़ने में मदद मिलती है.
गुड़ खाने से गठिया या जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है.
गुड़ खाने से पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन में आराम मिलता है.
एनीमिया से बचा जा सकता है benefits of molasses
गुड़ खाने से लिवर और ब्लड डिटॉक्स होता है.
गुड़ खाने से एनीमिया से बचा जा सकता है.