रायपुर : CG Govt. Job छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मंत्रालय, महानदी, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र कमांक एफ 2-1/2024/34-1 दिनांक 26.09.2024 से वित्त विभाग का जावक क्रमांक 1210/ सी.एन. बजट-2/ वित्त/चार / 2024, दिनांक 20.09.2024 द्वारा राज्य स्तरीय तृतीय श्रेणी उप अभियंता (सिविल) के 118 पद एवं उप अभियंता (वि/यां) के 10 पद को सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु अनुमति प्राप्त है।
उक्त पदों को सीधी भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, अटल नगर, नवा रायपुर के वेबसाईट पर आमंत्रित किये जाते है,
परीक्षा संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम की Website www.cgphed.gov.inपर उपलब्ध रहेगी।
CG Govt. Job
रिक्त पदों की संख्या 191
लेवल-8. वेतन 35400-112400
तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) 118
यह भी पढ़ें : government job direct recruitment CG मे निकली 200 पदों के लिए सीधी भर्तियां, जाने आवेदन की अंतिम तिथि…..
CG Govt. Job
राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल इंजिनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा ।
उप अभियंता (वि./ यां.)
लेवल-8, वेतन 35400-112400
तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक)
राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।
टीप:- 1. पदों से संबंधित नियम एवं शर्ते लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की वेबसाइट www.cgphed.gov.in पर देखी जा सकती है।
2. उपरोक्त नियुक्तियों एवं चयन प्रक्रियाओं में आरक्षण छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय रायपुर के परिपत्र कमांक एफ 13-1/2023/आ.प्र/
CG Govt. Job
1-3 दिनांक 03.05.2023 में दिये गये निर्देशानुसार माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) कमांक 19668/2022 अंतिम आदेश के अध्याधीन रहेगी।
3. परीक्षा के नियम एवं शर्ते पाठ्यक्रम तथा परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन की विधि, परीक्षा संचालन संबंधी निर्देश व्यापम की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।