कोरबा(संतोष कुमार सारथी)Korba breaking जिले के चार वर्षीय मासूम बालक की कोसम बीज खाने के बाद तबियत बिगड़ने के साथ ही बालक की मृत्यु हो गई। मामला बालको दाईहान पारा का है जहां 4 वर्षीय दिव्यांश यादव अपने घर पर खेल रहा था, इस दौरान उसने खेल खेल में कोसम का बीज खा लिया, तबीयत बिगड़ने के साथ दिव्यांश की मृत्यु हो गई है।
Korba breaking
- Advertisement -
परिजनों ने बताया कि उक्त घटना 22 दिसंबर दोपहर 2 बजे के करीब की है, शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है। पूरे मामले की जांच में पुलिस की जांच भी जारी है ।